सेंटिआगो: चिली की राजधानी सेंटिआगों में स्थित एक चिड़ियाघर में एक आदमी को बचाने की कोशिश में शनिवार को 2 शेरों को मार गिराया। चिड़ियाघर में घूमने आया युवक शेर के बाड़े में कूद गया। दरअसल, वह आत्महत्या करने के इरादे से चिडि़याघर आया था।
बाड़े में कूदने वाले युवक का नाम फ्रेंकों लुई फराडा रोमन है। उसे शेर के बाड़े में कूदते देख पूरा प्रशासन फौरन हरकत में आ गया। वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने युवक पर हमला कर रहे दो शेरों को मार गिराया। चिड़ियाघर के अधिकारियों का कहना है कि दोनों शेरों ने युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई हैं।
यह भी पढ़ें-
- माता-पिता के साथ सो रहे नाबालिग को शेर खींचकर जंगल में ले गया
- VIDEO: शेरों के झुंड के बीच था एक इंसान, लेकिन फिर जो हुआ वो आपको दंग कर देगा
उन्होंने कहा, 'फ्रेंकों अकेले ही चिड़ियाघर घूमने आया था। वह शेरों के बाड़े को देखते ही अपने कपड़े उतारकर उसमें कूद गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि वह आत्महत्या करने के इरादे से कूदा था।' युवक के बाड़े में कूदते ही शेरों ने उसपर बुरी तरह से हमला कर दिया। एक शेर उसको खींचते हुए कुछ दूर ले गया और तभी शेरनी ने भी उसपर हमला करना शुरु कर दिया।
आगे की स्लाइड में देखिए तस्वीरें-