रियाद: यमन के राष्ट्रपति अब्द्राब्बुह मंसूर हादी ने संयुक्त राष्ट्र के नए शांति प्रस्ताव को शनिवार को ठुकरा दिया। इस प्रस्ताव में उन्हें सत्ता उप राष्ट्रपति को सौंपने की जरूरत थी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने हादी के हवाले से एक बयान में कहा है कि उन्होंने संयुक्त राष्ट्र के दूत इस्माइल आउल्द शेख अहमद का शांति प्रस्ताव खारिज कर दिया है। अहमद ने रियाद में उनसे मुलाकात की थी।
इस प्रस्ताव के तहत उन्हें यमन के राष्ट्रपति का पद छोड़ना था और देश की सत्ता उप राष्ट्रपति को सौंपना था।
उन्होंने कहा कि यह विचार जो शांति के रास्ते के रूप में पेश किया गया, उससे कुछ और नहीं, बल्कि युद्ध का बीज बोया जाएगा। इससे तख्तापलट में शामिल होने वाले पुरस्कृत होंगे और यमन की जनता और देश की वैधता को नुकसान पहुंचता। हादी के अनुसार, देश के सभी नेताओं, राजनीतिज्ञों, दलों और सामाजिक संगठनों ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया है।