सना: यमन में एक विवाह स्थल पर किये गए एक हवाई हमले में कम से कम 20 व्यक्ति मारे गए और 40 अन्य घायल हो गए। यह जानकारी आज बचाव दलों ने दी। उत्तर यमन के अधिकतर क्षेत्रों पर नियंत्रण रखने वाले हुथी विद्रोहियों ने हमले के लिए सऊदी नीत अरब गठबंधन पर आरोप लगाया जो कि देश की सरकार का समर्थन करता है। (सुषमा स्वराज ने की किर्गिस्तान और उज्बेकिस्तान के अपने समकक्षों के साथ बैठक )
बचाव दलों ने बताया कि जेट विमानों ने सना के उत्तर हजाह प्रांत में हुथी के नियंत्रण वाले बानी कैस क्षेत्र में हो रहे विवाह स्थल पर हवाई हमला किया। गौरतलब है कि इससे पहले भी यमन में एक विवाह स्थल पर सउदी अरब के नेतृत्व वाले संदिग्ध हवाई हमले में कम से कम 40 लोग मारे गए थे, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे।