Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. फ्लैशबैक 2017: साल की इन आतंकी घटनाओं ने लोगों को कराया मौत से रूबरू

फ्लैशबैक 2017: साल की इन आतंकी घटनाओं ने लोगों को कराया मौत से रूबरू

साल 2017 कुछ ही दिनों में खत्म होने जा रहा है। इस साल में दुनिया में कई बड़ी घटनाएं हुई, जिसमें कुछ ऐसी भी घटनाएं थी जिन्होंने पूरी दुनिया को खौफ में डाल दिया। इस साल हुए कई आतंकी हमलों ने लोगों की जिंदगियों को तबाह कर दिया।

Edited by: India TV News Desk
Updated : December 27, 2017 19:50 IST

terrorist attack 2017

terrorist attack 2017

3. मैनचेस्टर आतंकी हमला: इंग्लैंड के मैनचेस्टर में संगीत कार्यक्रम के दौरान हुए बम विस्फोट में कई लोगों की मौत हो गई। इस विस्फोट में अब तक 22 लोगों के मारे जाने की पुष्टि पुलिस ने की। साथ ही 50 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। धमाके के बाद मैनचेस्टर विक्टोरिया रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई। पुलिस ने इलाके को घेरकर तलाशी शुरू कर दी। म्यूजिक एरेना में 20 हजार से ज्यादा लोगों के बैठने की जगह है। कार्यक्रम स्थल के नजदीक रहने वाली सूजी मिशेल ने बताया कि उनका फ्लैट कार्यक्रम स्थल के ठीक विपरीत दिशा में था। धमाके की आवाज सुनकर वह बाहर आईं तो देखा कि बड़ी संख्या में लोग इधर-उधर भाग रहे थे। संगीत कार्यक्रम में भाग लेने आए इसाबेल हॉजंस ने स्काई न्यूज को बताया कि हर कोई डरा हुआ चीखता-चिल्लात भाग रहा था। पूरा गलियारा धुंए से भर गया, जलने की गंध आ रही थी। कुछ मीडिया रिपोर्ट बता रही हैं कि वहां दो विस्फोट हुए।

अगली स्लाइड में पढ़े और आतंकी घटनाओं के बारे में

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail