2012 में दुनिया के खत्म होने को लेकर जिस मायां कलेंडर में भविष्यवाणी की गई थी अब उस कलेंडर की गणना को गलत बताया जा रहा है और कहा जा रहा है कि असल में मायां कलेंडर के मुताबिक, साल 2012 यही वर्ष है और गणना के मुताबिक अगले हफ्ते 21 जून को दुनिया खत्म होने जा रही है।
पहले इसी कलेंडर के आधार पर बताया गया था कि दिसंबर 2012 में दुनिया खत्म हो जाएगी लेकिन उस समय ऐसा कुछ नहीं हुआ था। अब कहा जा रहा है कि उस समय गणना ही ठीक नहीं हुई थी और असल में मायां कलेंडर का वर्ष 2012 मौजूदा साल 2020 है।
ब्रिटिश समाचार पत्र सन के मुताबिक वैज्ञानिक पाओलो टागादोगुइन ने पिछले हफ्ते ट्विट किया था, "जुलियन कलेंडर के मुताबिक तकनीकी तौर पर हम साल 2012 में ही हैं।" हालांकि बाद में इस तरह की जानकारी देने वाले सभी ट्वीट्स को डिलीट कर दिया गया था।
हालांकि, इस तरह की खबरों का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है और कई बार सुर्खियों में आने के लिए लोग इस तरह की अफवाहों को हवा देते हैं।