नई दिल्ली/वाशिंगटन: दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 65 लाख से अधिक हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 3,85,000 को पार कर गई है। दुनियाभर के तमाम आंकड़ों पर नजर रखने वाली वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, गुरुवार सुबह आठ बजे तक पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के कुल 6,568,510 मामले सामने आए, 387,957 लोगों की मौत हुई और 3,169,243 लोग इलाज के बाद ठीक हो गए जबकि कुल 3,011,310 लोगों में फिलहाल संक्रमण है। कुल 3,011,310 मौजूदा संक्रमित लोगों से 2,957,110 में संक्रमण के मामूली लक्षण हैं जबकि 54,200 लोगों की हालात गंभीर है।
वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, 1,901,783 मामलों और 109,142 मौतों के साथ वर्तमान में अमेरिका दुनिया का सबसे अधिक कोरोना प्रभावित देश हैं। वहीं, संक्रमण के 584,562 मामलों के साथ ब्राजील दूसरे स्थान पर है। ब्राजील में कुल 32,568 मौतें हुई हैं। अगर ठीक हुए लोगों की बात करें तो अमेरिका में कुल 688,670 और ब्राजील में 266,132 लोग ठीक हुए हैं। अमेरिका और ब्राजील के बाद संक्रमण के मामलों में रूस तीसरे नंबर पर है। रूस में कुल 432,277 केस सामने आए हैं जिनमें से 5,215 लोगों की मौत हुई है जबकि कुल 195,957 लोग ठीक हो गए हैं।
इसके बाद स्पेन (287,406), ब्रिटेन (279,856), इटली (233,836), भारत (216,824), जर्मनी (184,425), पेरू (178,914), तुर्की (166,422), ईरान (160,696), फ्रांस (151,677) और चिली (113,628) हैं। वहीं, मौत के मामले में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर ब्रिटेन है। ब्रिटेन में कुल 39,728 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है। इसके अलावा कोरोना के कारण 10,000 से अधिक मौतों वाले अन्य देशों में इटली (33,601), ब्राजील (32,568), फ्रांस (29,021), स्पेन (27,128) और मेक्सिको (11,729) शामिल हैं।