Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. युद्धग्रस्त इराक को विश्वबैंक ने दी डेढ़ अरब डॉलर की सहायता

युद्धग्रस्त इराक को विश्वबैंक ने दी डेढ़ अरब डॉलर की सहायता

वाशिंगटन: युद्ध से जूझ रहे इराक के लिए विश्व बैंक ने डेढ़ अरब डॉलर की अतिरिक्त सहायता मंजूर की है ताकि वह सुधार लागू कर सके, सार्वजनिक सुविधाओं को बेहतर बना सके और अपनी अर्थव्यवस्था

India TV News Desk
Published on: December 21, 2016 13:06 IST
world bank support to the war torn iraq- India TV Hindi
world bank support to the war torn iraq

वाशिंगटन: युद्ध से जूझ रहे इराक के लिए विश्व बैंक ने डेढ़ अरब डॉलर की अतिरिक्त सहायता मंजूर की है ताकि वह सुधार लागू कर सके, सार्वजनिक सुविधाओं को बेहतर बना सके और अपनी अर्थव्यवस्था को गति दे सके।

 

इस पैकेज में ब्रिटेन से मिले करीब 37.2 करोड़ डॉलर और कनाडा से मिले करीब 7.2 करोड़ डॉलर रिण की गारंटी भी शामिल है। पश्चिमी एशिया के लिए विश्व बैंक के निदेशक फेरिद बलहाज ने एक बयान में कहा, तेल की कीमतों के कम रहने और युद्ध में फंसे होने के बावजूद इराक कई ऐसे ठोस कदम उठा रहा है जिससे आर्थिक स्थिरता को बल मिलेगा। साथ ही लंबी अवधि के लिए निजी क्षेत्र के विकास की नींव पड़ेगी एवं सभी इराकियों का समावेशी विकास होगा।

उन्होंने कहा कि इन सुधारों से इराक में सामाजिक सुरक्षा का दायरा भी बढ़ेगा। इसके अलावा विश्वबैंक ने देश के सार्वजनिक कोषों के बेहतर प्रबंधन के लिए 4.15 करोड़ डॉलर के एक कार्यक्रम को भी मंजूरी प्रदान की है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement