अब बगदादी के लड़ाके गोलियां नहीं बरसाएगे, अब हवाई हमले से बगदादी डरेगा नहीं और हवाई हमले में ISIS के टैंकर उड़ेंगे तो बगदादी जश्न मनाएगा, हवाई हमले में isis आतंकी मारे जाएगे तो खुश होगा बगदादी...पढ़ने में आपको ये सब अजीब लगेगा क्योंकि जो आतंकी कत्ल-ए-आम करवाता है वही आतंकी अपने लड़कों की मौत पर खुशी क्यों मनाएगा।
दरअसल मोसुल की जंग के दौरान बगदादी का साथ छोड़कर आतंकियों ने इराकी सेना के आगे सरेंडर करना शुरू कर दिया था। यही वजह है कि ISIS चीफ गीदड़ों की तरह बचता फिर रहा है। ऐसे में मौत को मात देने के लिए बगदादी ने बेजान पुतलों की नई आर्मी खड़ी कर दी और यही आर्मी अब अल बगदादी का रक्षा कवच बन चुकी है। जंग-ए-मैदान में ISIS चीफ का नया दांव है बेजान पुतलों को हथियार बनकर हारी हुई बाजी को वापस अपने हाथों में लेना। शातिर दिमाग अल बगदादी की नई चाल ने पूरी दुनिया को हैरत में डाल दिया। ISIS चीफ ने मौत को चकमा देने का फूलप्रूफ प्लान तैयार कर रखा है।
आपने आतंक के पुलतों को ढाल बनाकर बगदादी ने नई चाल चली है। ISIS की तरफ से इराक से लेकर सीरिया तक ऐसे ही पुतले अलग-अलग इलाकों में लगाए गए है। सिर्फ मोसुल में ऐसे सैकड़ों पुतले इराकी पुलिस ने बरामद किए है। चौकाने बाली बात ये है कि लकड़ी के बने टैंकरों पर इन पुतलों को बैठाया जाता है और ये टैंकर उन इलाकों में खड़े किए जाते हैं जहां अमेरिका और रूस इन दिनों हवाई हमले कर रहे हैं।
चौंकाने वाली बात ये है कि isis ने बीते कुछ हफ्तों में अपने जंग की पूरी रणनीति बदल डाली है। ज्यादातर टैंकर को मकानों में छिपा कर रखा गया। और तो और बगदादी के आतंकी छिप-छिप कर जंग-ए-मैदान में हमला कर रहे है जबकि isis अब कार सुसाइड बम से हमले कर रहा है।