Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. कौन थे तारिक़ अज़ीज़, क्यूं थे सद्दाम हुसैन की आवाज़'

कौन थे तारिक़ अज़ीज़, क्यूं थे सद्दाम हुसैन की आवाज़'

नयी दिल्ली: इराक़ के पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन के बेहद क़रीबी माने जाने वाले पूर्व विदेश मंत्री तारिक़ अज़ीज़ का शुक्रवार को बग़दाद के एक सैनिक अस्पताल में निधन हो गया। सद्दाम के मंत्रिमंडल के

India TV News Desk
Updated on: June 06, 2015 13:32 IST

इराक़ पर हमले के बाद राष्ट्रपति जॉर्ज डब्लू. बुश ने दावा किया था कि अज़ीज़ का भी सामुहिक विनाश के हथियार बनाने में हाथ है।

अज़ीज़ अमेरिका की उस सूची में थे जिनसे अमेरिका सामुहिक विनाश के हथियार और सद्दाम के ठिकाने के बारे में जानना चाहता था हालंकि अमेरिका को भी इस बात का पक्का यक़ीन नहीं था कि अज़ीज़ के पास ये सब जानकारियां होंगी।

इराक़ पर अमेरिकी हमले के पहले अज़ीज़ ने ब्रिटेन के एक टीवी से कहा था कि वह अमेरिकी जेल में जाने से बेहतर मर जाना पसंद करेंगे।

अज़ीज़ पर 80 के दशक में दुजैल शहर में 148 शिया मुसलमानों को मौत के घाट उतारने का भी मुक़दमा चला था। 24 मई 2006 को अज़ीज़ ने अपने बचाव में कहा कि इस नरसंहार में उनका कोई हाथ नहीं था।

अज़ीज़ ने बचाव में क्या तर्क दिया कि बच गए? जानने के लिए देखें अगला पेज।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement