Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. WHO की सलाह, ओलंपिक में जाने से पहले कराएं टीकाकरण

WHO की सलाह, ओलंपिक में जाने से पहले कराएं टीकाकरण

WHO ने लोगों को रियो ओलंपिक गेम्स में जाने से कम से कम 2 सप्ताह पहले मीजल्स और रुबेला का टीका लगाने की सलाह दी है।

IANS
Published on: July 13, 2016 12:05 IST
rio olympic- India TV Hindi
rio olympic

जेनेवा: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने मंगलवार को लोगों को रियो ओलंपिक गेम्स में जाने से कम से कम 2 सप्ताह पहले मीजल्स और रुबेला का टीका लगाने की सलाह दी है। ओलंपिक गेम्स 5 से 21 अगस्त के बीच ब्राजील में आयोजित होंगे। इसके बाद 7-18 सितंबर तक पैरालंपिक खेलों का आयोजन होना है।

अमेरिकी देशों में मीजल्स का संक्रमण साल 2002 में और रूबेला का संक्रमण 2009 में शुरू हुआ था। साल 2015 में इस क्षेत्र को रूबेला मुक्त घोषित किया गया था, पर WHO ने चेताया है कि वायरस की मौजूदगी वाले देशों के यात्रियों से अन्य लोगों में वायरस फैलने का खतरा हो सकता है।

अमेरिकी देशों के लिए WHO के क्षेत्रीय कार्यालय की निदेशक कैरिसा एफ. एटिने ने कहा, "मीजल्स और रूबेला से इस क्षेत्र को मुक्त रखने के लिए यह महत्वपूर्ण है कि हर व्यक्ति खेलों के लिए जाते वक्त पूरी तरह तैयार हो।"

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement