Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. हैजे से जूझ रहे यमन में बच्चों के लिए खतरा: WHO

हैजे से जूझ रहे यमन में बच्चों के लिए खतरा: WHO

सना: संयुक्त राष्ट्र की बाल एजेंसी और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि युद्धग्रस्त यमन हैजे की महामारी से जूझ रहा है, जिससे इस गरीब देश में शिशुओं के लिए और खतरा पैदा

India TV News Desk
Published on: October 08, 2016 11:59 IST
yemen- India TV Hindi
yemen

सना: संयुक्त राष्ट्र की बाल एजेंसी और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि युद्धग्रस्त यमन हैजे की महामारी से जूझ रहा है, जिससे इस गरीब देश में शिशुओं के लिए और खतरा पैदा हो गया है। यूनीसेफ यमन के प्रतिनिधि जुलियन हार्नीस ने कल कहा, यह महामारी यमन में लाखों बच्चों के दिक्कतों में इजाफा करने वाली है। उन्होंने कहा, ऐसी स्थिति में जब यमन में संघर्ष जारी है, मौजूदा हैजा महामारी को तत्काल रोका नहीं जाता है तो यह बच्चों के लिए खासकर जोखिम भरा हो सकता है।

WHO ने यमन के स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि विद्रोहियों के कब्जे वाले एक इलाके हैजा के आठ मामले दर्ज किए गए और इनमें अधिकतर बच्चे शामिल हैं। इसके अनुसार राजधानी सना के अल-सबीन अस्पताल के एक अलग अनुभाग में अत्यधिक डिहाइड्रेशन से जूझ रहे इन बच्चों का उपचार किया जा रहा था। WHO ने कहा कि पेयजल की कमी के कारण यमन में हालात बदतर हो गए हैं। गंभीर डायरिया के मामलो में इजाफा हुआ है। अन्य हिस्सों से विस्थापित होकर देश के केंद्र में आकर बसे लोगों में तो इसमें बेतहाशा इजाफा हुआ है।

यूनीसेफ ने बताया कि हैजा ऐसी बीमारी है जिसमें लोग दूषित पेयजल से संक्रमित होते हैं। 15 प्रतिशत मामलों में यह घातक साबित हो सकता है। एजेंसी ने बताया कि यमन में तकरीबन 30 लाख लोगों को भोजन की आवश्यकता है। 15 लाख बच्चे कुपोषण से ग्रस्त हैं। तकरीबन 3,70,000 बच्चे गंभीर कुपोषण के शिकार हैं। इसके कारण उनका रोग प्रतिरोधी प्रणाली कमजोर हो गई है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement