टोरंटो. भारतीय मूल की कनाडाई नेता अनिता आनंद को प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा कैबिनेट फेरबदल में देश की नई रक्षा मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया। प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा मंगलवार को अपने नए मंत्रिमंडल की घोषणा के बाद भारतीय-कनाडाई अनिता आनंद कनाडा की डिफेंस मिनिस्टर नियुक्त होने वाली दूसरी महिला बन गईं हैं।
2019 में बनीं थीं पहली बार कैबिनेट मंत्री
अनिता आनंद कनाडा की पहली हिंदू कैबिनेट मंत्री हैं। वो पहली बार साल 2019 में कैबिनेट मंत्री बनीं थीं, जब उन्हें सार्वजनिक सेवाओं और खरीद का मंत्री नियुक्त किया गया था। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा देश के लिए कोविड-19 टीकों की खरीद में उनकी सफलता के लिए प्रशंसा के बाद महत्वपूर्ण रक्षा पोर्टफोलियो में पदोन्नत किया गया है। वो कनाडा का डिफेंस मंत्रालय संभालने वाला दूसरी महिला मंत्री हैं। इससे पहले साल 1990 में किम कैंबल ने ये मंत्रालय संभाला था।तमिलनाडु-पंजाब से संबंध रखती हैं अनिता आनंद
अनिता आनंद भारत के तमिलनाडु और पंजाब से संबंध रखती हैं। उनकी डॉक्टर पिता तमिलनाडु के रहने वाले थे जबकि उनकी माता पंजाबी थीं। अनिता आनंद का जन्म कनाडा में ही हुआ था। अनीता से पहले हरजीत सज्जन कनाडा के डिफेंस मिनिस्टर थे। कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने मंत्रिमंडल में फेरबदल के बाद उन्हें इंटरनेशनल डवलपमेंट मिनिस्टर के साथ-साथ एक दूसरे विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हरजीत साल 2015 से अबतक कनाडा के डिफेंस मिनिस्टर थे। उनके कार्यकाल के दौरान कनाडाई सशस्त्र बलों में सामने आए संस्थागत यौन दुराचार संकट के लिए उनकी आलोचना की जा रही थी।