Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. आखिर ऐसा क्या हुआ कि मां ने मांगी बेटे के लिए मौत

आखिर ऐसा क्या हुआ कि मां ने मांगी बेटे के लिए मौत

 नई दिल्ली : साउथ अफ्रीका के रहने वाले मार्टिन पिस्टोरियस की उम्र तब सिर्फ 12 साल थी, जब एक अजीबोगरीब बीमारी ने उसे जकड़ लिया था। पहले उसका गला खराब हुआ, फिर वह सारा-सारा दिन

India TV News Desk
Updated on: July 16, 2015 12:54 IST

Martin Pistorius sometime between 1990 and 1994, when he was unable to communicate.

केयर सेंटर में भी झेली यातनाएं औऱ शारीरिक शोषण

दिन के वक्त मार्टिन को एक केयर सेंटर में भेजा जाता था। बेचारे मार्टिन को केयर सेंटर में ऐसे कर्मचारियों के साथ अपना समय बिताना पड़ा जो उसके साथ गाली-गलौज करते थे और ठीक से नहीं रखते थे। यह उस बीमार बालक के लिए किसी यातना से कम नहीं था। खुद मार्टिन के शब्दों में –

“यह बहुत ही भयावह था। केयर होम के कर्मचारी इतनी ज़ोर में मेरे बाल खींचते थे कि मेरी आंखों से आंसू निकलने लगते थे। मुझे खाना खिलाते वक्त वे मेटल का चम्मच ज़बरदस्ती मेरे मुंह में घुसाने की कोशिश करते थे और मेरे दांतों पर चम्मच को ज़ोरों से घिसते थे।

 
“इन यातनाओं को झेलते-झेलते जब मैं बीमार पड़ जाता था, तो वे मुझे गालियां देते थे और मुझ पर ज़ोर-ज़ोर से चिल्लाते थे। मैं जानता था कि अगर मैं रोऊंगा तो हालात और बिगड़ जाएंगे। मुझे बेहद गर्म चाय पिलाई जाती थी, नहीं पी पाता था, तो मुझे थप्पड़ मारे जाते, गालियां दी जाती औऱ हर पल यह एहसास कराया जाता था कि मेरा जीवन व्यर्थ है।”

 
“जिस महिला पर मेरी देखभाल का जिम्मा था, वह मेरा शारीरिक शोषण भी करती थी।”

 
यह स्वाभाविक है कि अंत में जब मेरे पैरेंट्स को इस बात का पता चला तो वे गुस्से से भर गए। मेरे पिता रॉडनी ने केयर सेंटर वालों से शिकायत की, तो वहां सबने ऐसा कुछ होने से साफ इंकार कर दिया और इस वजह से मुझे आज तक न्याय नहीं मिल सका।”

अगली स्लाइड में देखे और तस्वीरें

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement