सिंगापुर: सिंगापुर के पूर्व प्रधानमंत्री ली कुआन यू के निधन पर देश में सप्ताह भर लंबे राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है। ली कुआन का सोमवार को 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया। समाचार एजेंसी 'द स्ट्रेटस टाइम्स' की रपट के मुताबिक, वह निमोनिया से पीड़ित थे और पांच फरवरी से अस्पताल में भर्ती थे।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने बयान जारी कर कहा कि ली के निधन पर सम्मान स्वरूप सभी सरकारी इमारतों पर लगे ध्वज आधे झुके रहेंगे।
ली के पार्थिव शरीर को बुधवार से शनिवार तक संसद भवन में रखा जाएगा, जहां आम जनता उनके अंतिम दर्शन कर सकती है।
देश के पूर्व प्रधानमंत्री का अंतिम संस्कार रविवार को नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर के यूनिवर्सिटी कल्चरल सेंटर में किया जाएगा।
इसमें राष्ट्रपति टोनी टैन केंग यम, प्रधानमंत्री ली सेन लुंग, मंत्रिमंडल के सदस्य, संसद सदस्य और सत्तारूढ़ पीपुल्स एक्शन पार्टी में ली के साथी संस्थापक सदस्य शामिल होंगे।
ली 1965 से 1990 के दौरान सिंगापुर के प्रथम प्रधानमंत्री रहे। उन्होंने 35 साल तक देश में सरकार का नेतृत्व किया। उन्हें एशिया की सर्वाधिक प्रभावशाली राजनीतिक शख्सियत में से एक माना जाता है। उन्हें आधुनिक सिंगापुर का जनक माना जाता है।