Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. देखिये खंडहर में तबदील हो चुके सीरियाई शहर की दिल दहला देने वाली तस्वीरें

देखिये खंडहर में तबदील हो चुके सीरियाई शहर की दिल दहला देने वाली तस्वीरें

नई दिल्ली: इस्लामी राज्य जून 2014 में निर्मित एक अमान्य राज्य तथा इराक एवं सीरिया में सक्रिय जिहादी सुन्नी सैन्य समूह है। ISIS नाम से इस संगठन का गठन अप्रैल 2013 में हुआ। इब्राहिम अव्वद

India TV News Desk
Updated on: January 22, 2016 18:30 IST
syria- India TV Hindi
syria

नई दिल्ली: इस्लामी राज्य जून 2014 में निर्मित एक अमान्य राज्य तथा इराक एवं सीरिया में सक्रिय जिहादी सुन्नी सैन्य समूह है। ISIS नाम से इस संगठन का गठन अप्रैल 2013 में हुआ। इब्राहिम अव्वद अल-बद्री उर्फ अबु बक्र अल-बगदादी इसका मुखिया है। शुरू में अल कायदा ने इसका हर तरह से समर्थन किया किन्तु बाद में अल कायदा इस संगठन से अलग हो गया। अब यह अल कायदा से भी अधिक मजबूत और क्रूर संगठन के तौर पर जाना जाता हैं।

 

पिछले दिनों ड्रोन की सहायता से सीरिया की कुछ दिल दहला देने वाली तस्वीरें ली गई हैं। इन तस्वीरों में दिखाया गया है कि किस प्रकार ISIS ने सीरिया को बर्बाद किया है। 3 साल से चले आ रहे इस गृह युद्ध ने सीरिया को बर्बाद कर दिया है। ड्रोन खाली इमारतों और बम धमाकों से धवक्त हुए क्षेत्रों से भी होकर गया। ड्रोन से जो तस्वीरें मिली है उनमें देखने को मिला कि इलाके में कोई भी नहीं रहता है और सभी जगहें एकदम खाली हैं। इस शहर का नाम है होम्स। ये कभी सीरिया का तीसरा सबसे बड़ा शहर कहा जाता था लेकिन जैसे ही सीरिया की सत्ता पर राष्ट्रपति  बशर अल असद काबिज हुए ये शहर सुलगने लगा। मार्च 2011 में ये सबसे पहला शहर बना जहां असद सरकार के खिलाफ बगावत का बिगुल बजा। हजारों लोगों ने अपने ही सरकार के खिलाफ विद्रोह कर दिया।

बशर अल असद की सरकार ने बागियों को आतंकवादी करार दिया और बगावत को कुचलने के लिए सरकारी फौजों ने खुलकर हथियारों का सहारा लिया। सीरिया की मिलिटरी चुन चुन कर विद्रोहियों का दमन करने लगी। लेकिन विद्रोही भी हथियार डालने के मूड में नहीं थे। देखते ही देखते होम्स शहर में भीषण सिविल वॉर छिड़ गया। सरकारी फौजों ने इस शहर को जंग का मैदान बना दिया और आखिरकार सरकार की जीत हुई। उस जीत की कीमत चुकाई इस शहर ने जो अब ऐसा ही भुतहा सा नजर आता है।

देखिये खंडहर में तबदील हो चुके इस शहर के कुछ दिल दहला देने वाली तस्वीरें......

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement