रोम्यूलस (मिशिगन): एक महिला को नियमों का उल्लंघन करना उस वक्त भारी पड़ गया जब वह विमान में सवार हो रही थी। मामला डेट्रॉयट मैट्रोपोलिटन एयरपोर्ट का है। यहां अधिकारियों को डेल्टा की एक उड़ान से उक्त महिला को घसीटकर उतारना पड़ा, क्योंकि अधिकारियों के अनुसार, महिला ने बोर्डिंग की प्रक्रिया का पालन नहीं किया था, और नीचे उतर जाने के अधिकारियों के अनुरोध को भी नहीं माना।
एयरपोर्ट ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि घटना सोमवार को डेल्टा एयरलाइन्स की एक उड़ान में हुई। विज्ञप्ति में सिर्फ इतनी जानकारी दी गई है कि महिला ने टर्मिनल के प्रवेशद्वार पर बोर्डिंग तथा बैगेज चेक प्रक्रिया का पालन नहीं किया था।
ऑनलाइन पोस्ट किए गए एक वीडियो में दिख रहा है कि वर्दीधारी अधिकारी महिला को विमान के भीतर घसीट रहे हैं, और अन्य यात्री देख रहे हैं।
एयरपोर्ट अधिकारियों का कहना है कि महिला (जिसका नाम जारी नहीं किया गया है) पर किन आरोपों के तहत मामला दर्ज किया जाएगा, यह फिलहाल तय नहीं है। वेन काउंटी अभियोजक कार्यालय की प्रवक्ता ने मंगलवार को कहा कि मामले की समीक्षा रोम्यूलस शहर के सिटी अटॉर्नी द्वारा की जा रही है, जहां यह एयरपोर्ट स्थित है।