Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. इराक को अमेरिका ने दिए एफ-16 लड़ाकू विमान

इराक को अमेरिका ने दिए एफ-16 लड़ाकू विमान

बगदाद: अमेरिका ने इराकी वायु सेना को एफ-16 फाइटिंग फाल्कन की एक नई खेप दी है जिससे दो साल से अधिक समय से इस्लामिक स्टेट समूह के खिलाफ लड़ रहे इराक की वायु सेना को

India TV News Desk
Published on: August 08, 2016 23:02 IST
f 16 aircraft- India TV Hindi
f 16 aircraft

बगदाद: अमेरिका ने इराकी वायु सेना को एफ-16 फाइटिंग फाल्कन की एक नई खेप दी है जिससे दो साल से अधिक समय से इस्लामिक स्टेट समूह के खिलाफ लड़ रहे इराक की वायु सेना को मजबूती मिलेगी। बगदाद के भीतर एवं निकट हुए हमलों में छह लोगों की मौत हो जाने की खबरों के बीच रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी। रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल तहसीन इब्राहिम ने आज एपी को बताया कि इस नई खेप में चार लड़ाकू विमान प्राप्त हुए हंै। इब्राहिम ने और अधिक जानकारी नहीं दी।

अमेरिका ने इराक को 36 लड़ाकू विमान की बिक्री करने पर सहमति जताई है और यह नई खेप मिलने के साथ ही इराक के पास अब इनमें से आठ सेवारत एफ16 विमान हैं। इस बीच एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बगदाद के 20 किलोमीटर दक्षिण में स्थित यूस्सिफियाह कस्बे के बाजार में आज एक बम विस्फोट में चार दुकानदारों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए।

बगदाद के पश्चिमी इस्कान के पड़ोस में एक वाणिज्यिक क्षेत्र में एक अन्य बम विस्फोट होने से दो और आम नागरिक मारे गए। एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस हमले में आठ लोग घायल हो गए। चिकित्सकीय अधिकारियों ने मृतक संख्या की पुष्टि की है। सभी अधिकारियों ने अपना नाम नहीं बताने की शर्त पर यह जानकारी दी। इन हमलों की जिम्मेदारी किसी भी समूह ने नहीं ली है लेकिन ये हमले इस्लामिक स्टेट समूह के हमला करने के तरीकों से मेल खाते हैं जो अक्सर वाणिज्यिक इलाकों एवं बड़े जनसमूहों को निशाना बनाते हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement