Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. सोमालिया में अमेरिका ने आसमान से बरसाए बम, अल-शबाब के 24 आतंकवादी ढेर

सोमालिया में अमेरिका ने आसमान से बरसाए बम, अल-शबाब के 24 आतंकवादी ढेर

अमेरिकी सेना ने सोमालिया में कई हवाई हमले किए जिसमें 24 आतंकवादी मारे गए।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: February 01, 2019 9:57 IST
United States says airstrike kills 24 al-Shabaab extremists in Somalia | Pixabay Representational- India TV Hindi
United States says airstrike kills 24 al-Shabaab extremists in Somalia | Pixabay Representational

वॉशिंगटन: अमेरिकी सेना का कहर एक बार फिर सोमालिया में आतंकियों पर बरसा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिकी सेना ने सोमालिया में कई हवाई हमले किए जिसमें 24 आतंकवादी मारे गए। ये आतंकवादी कुख्यात आतंकी सगठन अल-शबाब के बताए जा रहे हैं। अमेरिका अफ्रीका कमान ने गुरुवार को एक बयान में बताया कि मध्य सोमालिया के हिरान क्षेत्र में ‘आतंकवादियों के ठिकाने’ के पास एक दिन पहले हमला किया गया। अमेरिका सेना सोमालिया में अल-शबाब के आतंकियों पर लगातार हमले करती रही है, जिसमें सैकड़ों आतंकियों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है।

आपको बता दें कि यह कार्रवाई उस अभियान के तहत की गई जिसमें अमेरिकी सेनाएं शबाब जिहादी आंदोलन का मुकाबला करने के लिए अफ्रीकी संघ और सोमाली राष्ट्रीय सुरक्षा बलों के साथ काम कर रही हैं। अफ्रीका कमान के अभियान निदेशक मेजर जनरल ग्रेग ओल्सन ने कहा, ‘ऐसे हमले सोमालिया और क्षेत्र में शांति का विरोध करने वाले विदेशी आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई में हमारे साझेदारों को प्रगति करने में मदद करते रहेंगे।’

पेंटागन ने हाल के वर्षों में सोमालिया में हमले तेज कर दिए हैं क्योंकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन बाधाओं को कम कर दिया है कि कब अमेरिकी सेना कथित आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है। आपको बता दें कि अमेरिका ने इससे पहले भी सोमालिया में कई आतंकियों को खत्म किया है। अमेरिका की स्पेशल फोर्स ने पिछले साल 12 अक्टूबर को केंद्रीय सोमालिया में स्थित मुदुग क्षेत्र के हरारधीरे शहर के आसपास एक हवाई हमले में अल-शबाब के 60 आतंकियों को ढेर कर दिया था।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement