संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने उसके प्रतिबंधों को नजरअंदाज करते हुए उत्तर कोरिया द्वारा गैरजिम्मेदाराना एवं भड़काउ कदम उठाए जाने को लेकर उसकी निंदा की है। परिषद के सदस्यों ने बंद कमरे में हुई चर्चा के बाद एक बयान में और भी कड़े प्रतिबंधों के पूर्ण अनुपालन के महत्व पर जोर दिया। उत्तर कोरिया लंबी दूरी के परमाणु हथियारों की क्षमता को विकसित करने के लिए परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण करके वर्ष 2006 से ही लगातार इन प्रतिबंधों का उल्लंघन करता रहा है।
- तुर्की ने दिया जर्मन पत्रकार को जेल भेजने का आदेश
- ट्रंप ने लगाया न्यूयॉर्क टाइम्स पर आरोप कहा, इरादे नहीं हैं नेक
दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन पर मलेशिया में एजेंट भेजकर अपने सौतेले भाई किम जोंग नाम की हत्या करवाने का आरोप भी लगाया है। मलेशियाई पुलिस का कहना है कि किम जोंग नाम की हत्या में एक प्रतिबंधित रसायनिक हथियार वीएक्स नर्व एजेंट का इस्तेमाल किया गया था। संयुक्त राष्ट्र में ब्रिटेन के राजदूत मैथ्यू रीक्रोफ्ट ने कहा कि अगर मलेशिया के पास सबूत हैं कि कुआलालम्पुर हवाईअड्डे पर 13 फरवरी को हुये हमले में वीएक्स का इस्तेमाल किया तो उसे रसायनिक हथियारों के इस्तेमाल पर नजर रखने वाली संस्था और सुरक्षा परिषद को इसके सबूत भेजने चाहिये।
जापानी राजदूत कोरो बेशो ने कहा, हम इस पर मलेशिया के स्पष्ट निर्णय का मुख्य रूप से इंतजार कर रहे हैं। यूक्रेन के राजदूत एवं परिषद के मौजूदा अध्यक्ष वोलोदिमिर येलशेंको ने कहा कि सोमवार को हुई बैठक में किम जोंग नाम पर हमले की चर्चा नहीं हुई। बैठक उत्तर कोरिया पर प्रतिबंधों को लागू करने पर केन्दि्रत रही।