संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने रविवार को इस्तांबुल में आतंकवादी हमले की निंदा की। इस दौरान 39 लोगों की मौत हो गई जबकि 69 घायल हो गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, हमलावर ने रात लगभग 1.15 बजे रेना क्लब के बाहर एक पुलिसकर्मी और एक स्थानीय नागरिक को मार गिराया और उसके बाद हमलावर ने क्लब के अंदर घुसकर पार्टी कर रहे लोगों पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की ओर से जारी बयान के मुताबिक, "सुरक्षा परिषद के सदस्य कड़े शब्दों में एक जनवरी को इस्तांबुल के नाइट क्लब में हुए बर्बर आतंकवादी हमले की निंदा करते हैं।"
हमले में करीब 70 अन्य लोग घायल हुए हैं। इस्तांबुल के गवर्नर वासिप साहिन ने कहा कि एक हमलावर ने देर रात करीब सवा एक बजे रीना क्लब के बाहर एक पुलिसकर्मी एवं एक आम नागरिक की हत्या कर दी। इसके बाद वह क्लब में घुसा और उसने क्लब में जश्न मना रहे लोगों पर गोलीबारी की। हमला करने वाले बंदूकधारी का पता लगाने के लिए तुर्की पुलिस अब भी संघर्ष कर रही है।