Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. Covid19 Vaccine: भारत जैसे अन्य देशों में कैसे मिलेगी कोरोना की वैक्सीन, ये रहा जवाब

Covid19 Vaccine: भारत जैसे अन्य देशों में कैसे मिलेगी कोरोना की वैक्सीन, ये रहा जवाब

दुनिया भर के वैज्ञानिक कोरोना की वैक्सीन के निर्माण के अंतिम चरण में हैं। अब सवाल उठता है कि यह वैक्सीन विकसित देशों के अलावा गरीब देशों तक कैसे पहुंचेगी।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: September 07, 2020 8:29 IST
Coronavirus Vaccine- India TV Hindi
Image Source : NEWS18 Coronavirus Vaccine

संयुक्त राष्ट्र। दुनिया भर के वैज्ञानिक कोरोना की वैक्सीन के निर्माण के अंतिम चरण में हैं। अब सवाल उठता है कि यह वैक्सीन विकसित देशों के अलावा गरीब देशों तक कैसे पहुंचेगी। अब इसका जवाब संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी यूनिसेफ ने दिया है। संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) दुनिया का सबसे बड़ा एकल वैक्सीन खरीदार है, जो लगभग 100 देशों की ओर से नियमित टीकाकरण और प्रकोप की प्रतिक्रिया के लिए प्रतिवर्ष विभिन्न टीकों की 2 बिलियन से अधिक खुराक की खरीद करता है।

अमेरिका में 1 नवंबर से होगा covid-19 टीकाकरण शुरू, CDC ने सभी तैयारियां करने का दिया निर्देश

यूनिसेफ के अनुसार वैश्विक स्तर पर कोरोना की वैक्सीन की खरीद और सप्लाई में यह केंद्रीय भूमिका निभाएगी। यूनिसेफ के अनुसार संभवतः अपनी तरह का दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे तेज ऑपरेशन हो सकता है। यह सुनिश्चित करने के लिए यूनिसेफ कोरोनोवायरस वैक्सीन की खरीद और आपूर्ति का नेतृत्व करेगा ताकि सभी देशों में प्रारंभिक तक सुरक्षित, तेज और न्यायसंगत पहुंच हो सके।

Clinial trial: तीन और लोगों को दिया गया ऑक्सफोर्ड का कोविड-19 टीका

अब तक कई वैक्सीन के दावे देखते हुए, यूनिसेफ, पैन अमेरिकन हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (PAHO) के रिवाल्विंग फंड के सहयोग से, कॉक्स ग्लोबल वैक्सीन फेसिलिटी की ओर से COVID-19 वैक्सीन की खरीद और आपूर्ति के प्रयासों का नेतृत्व करेगा। 

यूनिसेफ 80 उच्च आय वाली अर्थव्यवस्थाओं द्वारा खरीद का समर्थन करने के लिए खरीद समन्वयक के रूप में भी काम करेगा, जिन्होंने COVAX फेसिलिटी में भाग लेने का इरादा जताया है और अपने स्वयं के बजट से टीकों को वित्तपोषित करेंगे।

यूनिसेफ विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ), गवी वैक्सीन एलायंस, महामारी के लिए महामारी तैयार करने वाले नवाचारों (सीईपीआई), पीएएचओ, विश्व बैंक, बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन, और अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर इन प्रयासों का संचालन करेगा।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement