Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. सीरिया में हुए रासायनिक हमले से दुखी हैं संयुक्त राष्ट्र महासचिव

सीरिया में हुए रासायनिक हमले से दुखी हैं संयुक्त राष्ट्र महासचिव

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने जोर देकर दोहराया है कि रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल अंतरराष्ट्रीय कानून का गंभीर उल्लंघन है और 15-सदस्यीय निकाय द्वारा पारित प्रस्तावों के विरद्ध है।

India TV News Desk
Published on: April 05, 2017 11:52 IST
ट्रंप के बेटे एरिक ने...- India TV Hindi
ट्रंप के बेटे एरिक ने बताया भाईभतीजावाद को जिंदगी का हिस्सा

संयुक्त राष्ट्र: सीरिया में संदिग्ध रासायनिक हमले की खबरों से संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनिया गुटेरेज बेहद परेशान हैं लेकिन वह स्वतंत्र रूप से इसकी जांच कराने की स्थिति में नहीं हैं। महासचिव ने अपने प्रवक्ता के माध्यम से रासायनिक हमले के पीडि़तों और उनके परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने जोर देकर दोहराया है कि रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल अंतरराष्ट्रीय कानून का गंभीर उल्लंघन है और 15-सदस्यीय निकाय द्वारा पारित प्रस्तावों के विरद्ध है।

हालांकि संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि वह इन खबरों को स्वतंत्र रूप से जांच कराने की स्थिति में नहीं है। आर्गेनाइजेशन फॉर द प्रोहिबिशन ऑफ केमिकल वेपन्स :ओपीसीडब्ल्यू: इस खबर की पुष्टि करने के लिए कि रासायनिक हथियारों को इस्तेमाल हुआ है या नहीं, सूचना एकत्रित करने और इसका विश्लेषण करने की प्रक्रिया में है।

ओपीसीडब्ल्यू, केमिकल वेपन्स कन्वेन्शन के प्रस्तावों का क्रियान्वयन कराने वाला निकाय है। इस बीच, कमीशन ऑफ इन्क्वाइरी ऑन द सीरियन अरब रिपब्लिक ने खबरों की पुष्टि करने के ओपीसीडब्ल्यू के काम का समर्थन करने की बात की है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement