Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. भारत के साथ सभी मुद्दों को शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाए पाक- UN

भारत के साथ सभी मुद्दों को शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाए पाक- UN

नियंत्रण रेखा पर तनाव को लेकर महासचिव एंटोनियो गुटेरेस की चिंता पर जोर देते हुये संयुक्त राष्ट्र के एक प्रमुख अधिकारी ने पाक से कहा है कि वह भारत के साथ सभी लंबित मामलों को शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाए।

Edited by: India TV News Desk
Published on: April 15, 2018 12:40 IST
un- India TV Hindi
un

संयुक्त राष्ट्र: नियंत्रण रेखा पर तनाव को लेकर महासचिव एंटोनियो गुटेरेस की चिंता पर जोर देते हुये संयुक्त राष्ट्र के एक प्रमुख अधिकारी ने पाक से कहा है कि वह भारत के साथ सभी लंबित मामलों को शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाए। राजनीतिक मामलों के लिये संयुक्त राष्ट्र के सहायक महासचिव मिरोस्लाव जेन्का ने 13 अप्रैल को अपने पाकिस्तान दौर के समापन के बाद यह टिप्पणी की। उन्होंने 12 अप्रैल को विदेश सचिव तहमीना जांजुआ और विदेश मंत्रालय के विशेष सचिव तस्नीम असलम से मुलाकात की। उन्होंने कूटनीतिक समुदाय के प्रतिनिधियों और संयुक्त राष्ट्र कंट्री टीम ( यूएनसीटी ) के सदस्यों से भी मुलाकात की। (मध्य अमेरिका में तूफान की वजह से भारी बर्फबारी, तीन की मौत )

संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता के कार्यालय की तरफ से जारी एक बयान के मुताबिक , जेंका ने इस बात पर जोर दिया कि महासचिव भारत और पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा पर ‘‘ बढ़ते तनाव ’’ को लेकर चिंतित हैं।

बयान में कहा गया कि , वह ‘‘ अधिकतम संयम के महासचिव के आह्वान और दोनों देशों के बीच शांतिपूर्ण माध्यम से तनाव को कम करने के प्रयासों को दोहरा रहे हैं। ’’ जेंका ने इस्लामाबाद में अपनी बातचीत को रेखांकित करते हुये कहा पाकिस्तान क्षेत्र में शांति और स्थायित्व तथा बहुपक्षवाद के महत्व को समझता है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement