Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. कोविड-19 से निपटने को लेकर दुनिया को दक्षिण कोरिया की राह पर चलना चाहिए : गुतारेस

कोविड-19 से निपटने को लेकर दुनिया को दक्षिण कोरिया की राह पर चलना चाहिए : गुतारेस

गुतारेस ने बृहस्पतिवार की उस घोषणा की ओर संकेत किया कि ‘‘कोरिया गणराज्य में कोरोना वायरस का कोई नया मामला नहीं है।’’

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : May 01, 2020 10:25 IST
antonio guterres
antonio guterres

संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख एंतोनियो गुतारेस ने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि विश्व दक्षिण कोरिया के ‘‘उल्लेखनीय उदाहरण’’ का अनुसरण करेगा, जो कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से निपटने में ‘‘अत्यधिक सफल’’ रहा है और कोविड-19 से उबरने में जलवायु परिवर्तन से निपटने की योजना बना रहा है। गुतारेस ने बृहस्पतिवार की उस घोषणा की ओर संकेत किया कि ‘‘कोरिया गणराज्य में कोरोना वायरस का कोई नया मामला नहीं है।’’ 

गुतारेस ने कहा कि साथ ही दक्षिण कोरिया ने महामारी से निपटने में बहुत महत्वाकांक्षी योजनाएं पेश की जिसमें नए कोयला संयंत्रों पर प्रतिबंध और मौजूदा संयंत्रों के उत्सर्जन में कमी लाना शामिल है। गुतारेस ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हम उम्मीद करते हैं कि कोरिया गणराज्य के इस उदाहरण का दुनिया में कई अन्य देश भी अनुसरण करेंगे।’’ 

दक्षिण कोरिया के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र ने बृहस्पतिवार को एक बयान में बताया कि पिछले 24 घंटों में चार मामले सामने आए हैं। इससे देश में संक्रमितों की संख्या 10,765 हो गई है और 247 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 9,059 लोग स्वस्थ हो गए हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement