Image Source : PTI
UN 75th Anniversary PM Modi speech
संयुक्त राष्ट्र संघ इस साल अपनी 75वीं वर्षगांठ मना रहा है। इस मौके पर कल देर रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र को संबोधित किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र पर भरोसे के संकट की ओर ध्यान आकृष्ट किया। संयुक्त राष्ट्र की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर बुलाई गई महासभा की बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के ढांचे में व्यापक सुधारों की जरूरत है। इन सुधारों के बिना, संयुक्त राष्ट्र पर भरोसे की कमी का संकट मंडराता है।
अपने भाषण में पीएम मोदी ने कहा, संयुक्त राष्ट्र की बहुपक्षीय व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता है। यहां ऐसे सुधार हों, जो मौजूदा वास्तविकताओं को दर्शाए, सभी पक्षकारों की बात रखे और समकालीन चुनौतियों का समाधान दे।
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्शन