Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. ब्रिटेन के स्कूल ने बच्चों के रोजा रखने पर लगाई रोक

ब्रिटेन के स्कूल ने बच्चों के रोजा रखने पर लगाई रोक

लंदन: ब्रिटेन में प्राथमिक स्कूल ट्रस्ट ने अपने 4 स्कूलों में रमजान के महीने में मुस्लिम बच्चों के रोजा रखने पर रोक लगा दी है। उसका कहना है कि इससे बच्चों की सेहत को नुकसान

Bhasha
Updated on: June 15, 2015 6:26 IST
ब्रिटेन के स्कूल ने...- India TV Hindi
ब्रिटेन के स्कूल ने बच्चों के रोजा रखने पर लगाई रोक

लंदन: ब्रिटेन में प्राथमिक स्कूल ट्रस्ट ने अपने 4 स्कूलों में रमजान के महीने में मुस्लिम बच्चों के रोजा रखने पर रोक लगा दी है। उसका कहना है कि इससे बच्चों की सेहत को नुकसान पहुंचेगा और इस्लाम में भी बच्चों के रोजा रखने की मनाही है।

पूर्वी लंदन में लॉयन एकैडमी ट्रस्ट के बार्कले प्राइमरी स्कूल ने मुस्लिम अभिभावकों को पत्र भेजकर कहा है कि अगर बच्चों को भोजन और पानी से दूर रखा गया तो उनकी सेहत खराब हो सकती है।

इस पत्र पर 10 जून की तारीख दी हुई है। इस बार यहां 17 जून से रमजान शुरू हो रहा है और आजकल काफी गर्मी है। यह समय स्कूलों के लिए काफी व्यस्त कार्यक्रमों वाला होता है। इस दौरान स्कूलों में खेल और दूसरे आयोजन होते हैं।

ब्रार्कले प्राइमरी स्कूल के अलावा इस ट्रस्ट के तीन अन्य स्कूलों में बच्चों के रोजा रखने पर पाबंदी रहेगी। यह तीन अन्य स्कूल साइबर्न प्राइमरी स्कूल, थॉमस गैम्वेल प्राइमरी स्कूल और ब्रुक हाउस प्राइमरी स्कूल हैं।

ट्रस्ट के इस कदम की मुस्लिम समुदाय ने आलोचना की है। मुस्लिम एसोसिएसन ऑफ ब्रिटेन (एमएबी) ने कहा कि कम उम्र के लोगों को रोजा नहीं रखने को लेकर इस्लाम के भीतर पर्याप्त नियम हैं और यह फैसला करने का हक मां-बाप का है कि उनका बच्चा रोजा रखेगा या नहीं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement