Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. ब्रिटेन के विदेश मंत्री ने न्यूजीलैंड के अभिवादन के तरीके का उड़ाया मजाक

ब्रिटेन के विदेश मंत्री ने न्यूजीलैंड के अभिवादन के तरीके का उड़ाया मजाक

ब्रिटेन के विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन ने अपनी न्यूजीलैंड यात्रा के दौरान चुटकी लेते हुए कहा कि यहां का पारंपरिक अभिवादन माओरी किसी अन्य स्थान पर टकराव की स्थिति जैसा प्रतीत हो सकता है।

Edited by: India TV News Desk
Published on: July 24, 2017 13:49 IST
UK Foreign Minister picks Lee on New Zealand greeting- India TV Hindi
UK Foreign Minister picks Lee on New Zealand greeting

वेलिंग्टनपी: ब्रिटेन के विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन ने अपनी न्यूजीलैंड यात्रा के दौरान चुटकी लेते हुए कहा कि यहां का पारंपरिक अभिवादन माओरी किसी अन्य स्थान पर टकराव की स्थिति जैसा प्रतीत हो सकता है। जॉनसन अपने देश के पूर्व उपनिवेश रहे न्यूजीलैंड के साथ संबंधों को मजबूत करने के लिए यहां आए हैं। यह दो दिवसीय यात्रा एक ऐसे समय पर हो रही है, जब यूरोपीय संघ छोड़ने की तैयारी कर रहे ब्रिटेन के वैकि संबंध एक नया आकार ले रहे हैं। एजेंडे से जुड़े मुद्दों में व्यापार, विदेश नीति और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा शामिल है। (ट्रैक्टर-ट्रेलर में बंद 9 लोगों की पानी की कमी और भयंकर गर्मी से मौत)

उन्होंने कईकोउरा नामक पर्यटन शहर की भी यात्रा की। यहां गत नवंबर में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था और दो लोगों की जान चली गई थी। जॉनसन ने इस शहर के लोगों का शुक्रिया अदा किया कि उन्होंने भूकंप के बाद वहां फंसे 200 ब्रिटेनवासियों समेत बहुत से पर्यटकों की देखभाल की। इसके साथ ही उन्होंने माओरी अभिवादन (होंगी) सिखाने के लिए भी उनका शुक््िरुया अदा किया। इस अभिवादन में लोग अपनी नाक से सामने वाले की नाक दबाते हैं।

टकराव जैसी स्थिति में एक दूसरे की आंख में आंख डालकर खड़े हो जाने वाली स्थिति का हवाला देते हुए जॉनसन ने चुटकी ली और कहा, मुझो लगता है कि परिचय के लिहाज से यह एक खूबसूरत तरीका है। हालांकि ग्लासगो के किसी पब में इसे गलत समझा जा सकता है। जॉनसन ने कहा कि यह उनकी पहली न्यूजीलैंड यात्रा है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement