Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. तुर्की: कुर्द बहुल इलाके में हुई बमबारी के बाद दो कुर्द नेता गिरफ्तार

तुर्की: कुर्द बहुल इलाके में हुई बमबारी के बाद दो कुर्द नेता गिरफ्तार

दियारबाकिर: तुर्की में दक्षिणपूर्व के कुर्द बहुल इलाके में हुई बमबारी में नौ लोगों के मारे जाने के बाद प्रशासन ने देश की कुर्द समर्थक मुख्य पार्टी के दो नेताओं और कुछ सांसदों को जेल

India TV News Desk
Published on: November 05, 2016 10:40 IST
 two kurdish leaders arrested bombing in kurdish majority...- India TV Hindi
two kurdish leaders arrested bombing in kurdish majority areas

दियारबाकिर: तुर्की में दक्षिणपूर्व के कुर्द बहुल इलाके में हुई बमबारी में नौ लोगों के मारे जाने के बाद प्रशासन ने देश की कुर्द समर्थक मुख्य पार्टी के दो नेताओं और कुछ सांसदों को जेल भेज दिया है। सरकारी समाचार एजेंसी अनादोलु ने बताया कि दक्षिण पूर्वी शहर दियारबाकिर की अदालत ने पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (एचडीपी) के नेताओं सेलाहत्तीन देमिरतास और फिगेन युकसेकदाग को कल पार्टी के 10 सांसदों के साथ हिरासत में लिया गया और फिर दोनों नेताओं को जेल में डाल दिया गया।

अदालत में दिन भर चली सुनवाई के बाद कल देमिरतास और युकसेकदाग समेत एचडीपी के 9 सांसदों को नजरबंद कर दिया गया। अमेरिका और यूरोपीय संघ दोनों ने इन गिरफ्तारियों पर चिंता जाहिर की है। 15 जुलाई को तख्तापलट के प्रयास के मद्देनजर देश में आपातकाल लगा दिया गया था जिसके बाद सरकार का रूख कड़ा हो गया है।

इससे कुछ घंटे पहले तुर्की के कुर्द बहुल मुख्य शहर दियारबाकिर में एक पुलिस थाने के बाहर हुये विस्फोट के लिए प्रतिबंधित कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) को जिम्मेदार बताया गया था। अनादोलु की खबर में बताया गया है कि इस विस्फोट में दो पुलिस कर्मियों सहित नौ व्यक्तियों की मौत हो गयी और 100 से अधिक घायल हो गये थे। प्रधानमंत्री बिनाली यिल्दिरिम ने कहा कि पीकेके ने इस प्रकार के हमलों से एक बार फिर अपना वीभत्स चेहरा दिखाया है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement