Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. VIDEO: सीरिया की बच्ची ने ट्रंप से पूछा, क्या आप कभी भूखे रहे हैं?

VIDEO: सीरिया की बच्ची ने ट्रंप से पूछा, क्या आप कभी भूखे रहे हैं?

दमिश्क: सीरिया के अलेप्पो शहर में युद्ध की त्रासद स्थिति को बयां करने वाले अपने ट्वीट्स से अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान खींचने वाली सात वर्षीय सीरियाई लड़की बना अल-अबेद ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को

India TV News Desk
Updated on: February 02, 2017 16:57 IST
Bana Alabed- India TV Hindi
Bana Alabed

दमिश्क: सीरिया के अलेप्पो शहर में युद्ध की त्रासद स्थिति को बयां करने वाले अपने ट्वीट्स से अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान खींचने वाली सात वर्षीय सीरियाई लड़की बना अल-अबेद ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हाल ही में एक वीडियो भेजा है। इस वीडियो में अबेद ट्रंप से पूछ रही है कि क्या कभी ऐसा हुआ है कि आप 24 घंटे तक बिना खाना और पानी के रहे हो। जरा सोचिए सीरिया में रहने वाले लोगों और बच्चों का क्या हाल होता होगा। अबेद ने ट्रंप से ट्वीटर पर यह सवाल पूछा।

गौरतलब है कि कुछ समय पहले अबेद ने अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक खुला ख़त लिखा था। बना ने अपने पत्र में ट्रंप से सीरिया के बच्चों की मदद करने की अपील की। बना की मां ने इस पत्र की एक प्रति बीबीसी को भेजी जिसमें बना ने कहा, मैं सीरियाई युद्ध से पीडि़त सीरियाई बच्चों में से एक हूं। उसने ट्रंप को बताया कि बमबारी में अलेप्पो में उसका स्कूल ध्वस्त हो गया और उसके कुछ दोस्त मारे गये। बना ने लिखा, तुर्की में मैं बाहर जा सकती हूं और मजे कर सकती हूं। मैं स्कूल जा सकती हूं हालांकि अभी तक मैं नहीं गयी। इसलिए आपके साथ-साथ हर किसी के लिए शांति महत्वपूर्ण है। उसने लिखा है, हालांकि करोड़ों सीरियाई बच्चे अभी मेरी जैसी हालत में नहीं हैं और सीरिया के विभिन्न हिस्सों में पीडि़त हैं।

उसने लिखा, आपको सीरिया के बच्चों के लिए कुछ करना चाहिए क्योंकि वे आपके बच्चों की तरह हैं और आपकी तरह शांति चाहते हैं। सीरिया में राष्ट्रपति बशर अल असद और विद्रोही गुटों के बीच छह साल से चल रहे युद्ध में तीन लाख से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं जिनमें कम से कम 15 हजार बच्चे हैं। बना अपने ट्वीट्स से सीरियाई त्रासदी का प्रतीक बन गयी है हालांकि सरकार ने उसकी और उसकी मां के नियमित तौर पर किये जाने वाले ट्वीट्स की आलोचना करते हुये इसे प्रोपैगैंडा बताया।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement