Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. ऑस्ट्रेलियाई PM ने कहा, ट्रंप ने परिवार के सदस्य की तरह व्यवहार किया

ऑस्ट्रेलियाई PM ने कहा, ट्रंप ने परिवार के सदस्य की तरह व्यवहार किया

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री मैलकम टर्नबुल ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी पहली मुलाकात औपचारिक से अधिक पारिवारिक रही।

Bhasha
Published on: May 06, 2017 18:40 IST
Donald Trump and Malcolm Turnbull | AP Photo- India TV Hindi
Donald Trump and Malcolm Turnbull | AP Photo

कैनबरा: ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री मैलकम टर्नबुल ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी पहली मुलाकात औपचारिक से अधिक पारिवारिक रही। ऑस्ट्रेलियाई नेता रिपब्लिकन प्रशासन के साथ द्विपक्षीय संबंध दुरस्त करने के लिए ट्रंप से मिलने न्यूयॉर्क पहुंचे थे।

ट्रंप ने बृहस्पतिवार को कहा था कि प्रधानमंत्री मैलकम टर्नबुल के साथ 28 जनवरी को हुई उनकी फोन पर हुई पहली बातचीत अच्छी नहीं रही थी, जब राष्ट्रपति ऑस्ट्रेलिया में रह रहे 1,250 शरणार्थियों को देश में लेने के बराक ओबामा के वादे को पूरा करने के लिए अनिच्छा से तैयार हो गए थे। इनमें अधिकतर मुस्लिम शरणार्थी थे।

बहरहाल, ट्रंप ने फोन पर बातचीत के इससे अधिक कठोर होने की खबरों को खारिज कर दिया। टर्नबुल ने कहा कि राष्ट्रपति को आमने-सामने जानने का जो उन्हें मौका मिला उन्होंने उसका लुत्फ उठाया।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement