इस्तांबुल: तुर्की के राष्ट्रपति रिचप तैयप एर्दोआन ने अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में विजय हासिल करने वाले डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी। इसके साथ ही तुर्की ने बराक ओबामा के नेतृत्व में बहुत तनावपूर्ण हो चुके संबंधों में नई शुरूआत की उम्मीद जताई।
तुर्की ने ट्रंप की जीत का गर्मजोशी से स्वागत किया है। वर्तमान में नाटो के दोनों प्रमुख सहयोगी देश सीरिया से लेकर 15 जुलाई को तुर्की में तख्तापलट की नाकाम कोशिश के कथित मास्टरमाइंट के प्रत्यर्पण तक अपने बीच के विवादों को सुलझाना चाहते हैं।
तुर्की के राष्ट्रपति ने कल एक बयान में कहा कि एर्दोआन ने ट्रंप को टेलिफोन के जरिए बधाई दी और उनकी सफलता की कामना की। बयान में कहा गया कि दोनों देशों ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और आंतकवाद के खिलाफ लड़ाई समेत क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर सहयोग जारी रखने की अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।