इस्तांबुल: तुर्की के राष्ट्रपति रेसिप तायिप एरदोगन ने आज कहा कि वह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ इस बात पर सहमत हुए हैं कि अंकारा में रूस के राजदूत की हत्या से दोनों देशों के बीच सीरिया सहित विभिन्न मुद्दों पर सहयोग प्रभावित नहीं होगा।
एरदोगन ने राजदूत आंद्रेई कार्लोव की हत्या के बाद कल पुतिन से फोन पर बात की और इस्तांबुल में कहा, हम पुतिन की समझ साझा करते हैं कि रूस के साथ सहयोग, खासकर सीरिया को लेकर, सहयोग को इस हमले से प्रभावित होने नहीं दिया जाएगा। कल तुर्की की राजधानी अंकारा में रूस की एक फोटो प्रदर्शनी के दौरान 22 साल के तुर्की पुलिसकर्मी मेवलुत मर्त अलतिंतास ने राजदूत की हत्या कर दी थी।
दोनों देशों ने हत्या की जांच के लिए एक संयुक्त आयोग का गठन करने का फैसला किया। रूस का एक प्रतिनिधिमंडल घटनास्थल की जांच के लिए आज अंकारा पहुंचा। पुतिन से हुई बातचीत को लेकर एरदोगन ने कहा, हम सहमत हुए कि यह बर्बर हमला तुर्की-रूस संबंधों को प्रभावित करने की खातिर उकसावे के उद्देश्य से किया गया है। हम सहमत हुए कि हम हत्या से रूस के साथ हमारे संबंधों को कभी भी प्रभावित नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि हमलावर ने तुरंत अपने कृत्य की कीमत चुकायी जब तुर्की के विशेष बलों ने उसे मार गिराया।
क्या था मामला
तुर्की में रूस के राजदूत आंद्रे कालरेव की सोमवार को अंकारा में एक बंदूकधारी ने गोली मारकर हत्या कर दी। कालरेव जब देश की राजधानी अंकारा में एक कला प्रदर्शनी देखने गए थे, तभी उन पर यह हमला हुआ। कालरेव हमले में बुरी तरह घायल हो गए थे और बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने हमलावर को भी मार गिराया। एक व्यक्ति ने बताया कि हमलावर ने अपनी बंदूक बाहर निकाली और राजदूत को पीछे से गोली मार दी। हमने उन्हें जमीन पर गिरते हुए देखा और उसके बाद हम वहां से भाग गए। एक वीडियो में दिखा कि हमलावर चिल्ला रहा था- अलेप्पो को मत भूलो, सीरिया को मत भूलो।