Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. ट्रंप मुसलमानों को अमेरिका आने से रोकने के बयान पर कायम

ट्रंप मुसलमानों को अमेरिका आने से रोकने के बयान पर कायम

वाशिंगटन: अमेरिका में राष्ट्रपति पद का प्रत्याशी बनने की दौड़ में रिपब्लिकन पार्टी में सबसे आगे चल रहे अरबपति कारोबारी डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका में मुसलमानों को अस्थायी रूप से आने से रोकने के अपने विवादास्पद

IANS
Updated on: January 15, 2016 23:04 IST
Trump stick to statement stoping Muslims coming to US- India TV Hindi
Trump stick to statement stoping Muslims coming to US

वाशिंगटन: अमेरिका में राष्ट्रपति पद का प्रत्याशी बनने की दौड़ में रिपब्लिकन पार्टी में सबसे आगे चल रहे अरबपति कारोबारी डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका में मुसलमानों को अस्थायी रूप से आने से रोकने के अपने विवादास्पद बयान पर कायम हैं। अपने रुख का इजहार उन्होंने एक बहस में किया। जवाब में उनके प्रतिद्वंद्वी जेब बुश ने आश्चर्य जताते हुए कहा कि भारत और इंडोनेशिया जैसे अमेरिका के मजबूत सहयोगियों के मुसलमानों को आने से भला कैसे रोका जा सकता है।

फेसबुक के अनुसार, ट्रंप के इस प्रस्ताव ने एक आग-सी लगा दी है। अब तक एक करोड़ लोग इस पर अपनी राय दे चुके हैं। दक्षिण कैरोलिना के चार्ल्सटन में गुरुवार को राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन दावेदारों की छठी बहस में ट्रंप से पूछा गया कि क्या उन्हें कोई भी ऐसी बात सुनने को मिली है, जिससे उन्हें लगा कि उन्हें मुसलमानों पर अपना बयान वापस ले लेना चाहिए? जवाब में ट्रंप ने कहा, "नहीं।" उन्होंने कहा कि इस मामले में उनका रुख बदलने वाला नहीं है। ट्रंप ने कहा, "हमें राजनैतिक यथार्थ के साथ रुक जाना चाहिए।"

फ्लोरिडा के पूर्व गवर्नर और पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश के भाई जेब बुश ने ट्रंप से लगातार अनुरोध किया कि वह अपनी सोच पर पुनर्विचार करें। उन्होंने कहा कि इस विचार के साथ अरब देशों के साथ गठबंधन असंभव हो जाएगा, जो कि आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) को परास्त करने के लिए जरूरी है। जेब बुश पहले कह चुके हैं कि इस तरह का प्रस्ताव रखकर ट्रंप ने खुद का पागलपन साबित किया है। उन्होंने बहस में कहा, "सभी मुसलमान? सच में? पूरी दुनिया में इससे कैसा संदेश जा रहा है?"

जेब बुश ने कहा, "तो, मतलब यह कि हम भारत के, इंडोनेशिया के मुसलमानों को रोकने जा रहे हैं, उन देशों से संबंध रखने वालों को जो हमारे मजबूत सहयोगी हैं-जिनके साथ हमें बेहतर संबंध बनाने हैं? साफ है कि बिलकुल नहीं। हमें जिस बात को करने की जरूरत है, वह है आईएस का खात्मा।" फाक्स बिजनेस नेटवर्क के प्रस्तोता ने जेब बुश को याद दिलाया कि ट्रंप के मुसलमानों पर बयान के बाद उनकी रेटिंग 11 फीसदी बढ़ी है। क्या वह ट्रंप के समर्थकों को भी पागल समझते हैं? इस पर बुश ने कहा, "नहीं।"

ट्रंप से पूछा गया कि राष्ट्रपति बराक ओबामा के स्टेट ऑफ यूनियन संबोधन के जवाब में दक्षिण कैरोलिना की भारतीय मूल की अमेरिकी गवर्नर निक्की हेली ने भी उनकी बात से यह कहते हुए असहमति जताई है कि "रिपब्लिकन को सर्वाधिक गुस्से से भरी आवाजों से पैदा होने वाली चेतावनियों से दूर रहना चाहिए।"

जवाब में ट्रंप ने कहा, "पहली बात तो यह कि निक्की दोस्त हैं, करीबी दोस्त। उन्होंने खुद यह कहा है। हम दोस्त हैं। यह अच्छा है। लेकिन, उन्होंने कहा कि गुस्सा है। और मैं कहूंगा कि मैं गुस्से में नहीं हूं, बहुत ज्यादा गुस्से में हूं, क्योंकि मेरे देश को बहुत ही घातक तरीके से चलाया जा रहा है।"

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement