अंकारा: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तुर्की के राष्ट्रपति रज्जब तैयब ईदोगान को जनमत संग्रह जीतने पर फोन करके बधाई दी। इस जनमत संग्रह में जीत से ईदोगान की शक्तियां बढ़ेंगी।
ये भी पढ़े
- अस्ताना में हो सकती है PM मोदी और नवाज शरीफ की मुलाकात: PAK मीडिया
- पुर्तगाल: सुपर मार्केट के नजदीक विमान दुर्घटनाग्रस्त, 5 लोगों की मौत
सरकारी संवाद समिति अनादोलु ने रविवार को मतदान में 51 प्रतिशत से अधिक मत हासिल करके ईदोगान के जीत प्राप्त करने के बाद तुर्की के राष्ट्रपति कार्यालय संबंधी सूत्रों के हवाले से कहा, ट्रंप ने आज रात :सोमवार: ईदोगान को फोन किया और उन्हें जनमत संग्रह में उनकी सफलता के लिए बधाई दी।
ट्रंप की प्रतिक्रिया ईयू नेताओं से विरोधाभासी है जिन्होंने मामूली अंतर से मिली इस जीत पर अपनी प्रतिक्रिया नहीं दी है। निगरानी संस्थाओं ने इस जनमत संग्रह के निष्पक्ष नहीं होने पर चिंता व्यक्त की है।
आपको बता दें कि तुर्की के राष्ट्रपति रज्जब तैयब ईदोगान ने एक ऐतिहासिक जनमत संग्रह मामूली अंतर से जीत लिया जिससे सत्ता पर उनकी पकड़ और मजबूत होगी लेकिन इस परिणाम को लेकर देश बंट गया है और विपक्ष ने गड़बड़ी का आरोप लगाया है।
इस जनमत संग्रह में ऐसे संवैधानिक बदलावों को हरी झंडी दी गई है जो ईदोगान को आधुनिक तुर्की के संस्थापक मुस्तफा कमाल अतातुर्क और उनके उत्तराधिकारी इस्मत इनोनु बाद किसी भी अन्य नेता से अधिक शक्तियां देंगे।
सरकारी संवाद समिति अनादोलु ने कल निर्वाचन आयोग के हवाले से बताया कि 99.5 प्रतिशत मतपत्र पेटियों की गिनती के अनुसार हां मुहिम को 51.4 प्रतिशत मत मिले जबकि ना मुहिम को 48.6 प्रतिशत मत मिले।