Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. जनमत संग्रह में जीत प्राप्त करने पर फोन पर ट्रंप ने दी ईदोगान को बधाई: तुर्क मीडिया

जनमत संग्रह में जीत प्राप्त करने पर फोन पर ट्रंप ने दी ईदोगान को बधाई: तुर्क मीडिया

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तुर्की के राष्ट्रपति रज्जब तैयब ईदोगान को जनमत संग्रह जीतने पर फोन करके बधाई दी। इस जनमत संग्रह में जीत से ईदोगान की शक्तियां बढ़ेंगी।

India TV News Desk
Published : April 18, 2017 8:50 IST
erdogan trump
erdogan trump

अंकारा: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तुर्की के राष्ट्रपति रज्जब तैयब ईदोगान को जनमत संग्रह जीतने पर फोन करके बधाई दी। इस जनमत संग्रह में जीत से ईदोगान की शक्तियां बढ़ेंगी।

ये भी पढ़े

सरकारी संवाद समिति अनादोलु ने रविवार को मतदान में 51 प्रतिशत से अधिक मत हासिल करके ईदोगान के जीत प्राप्त करने के बाद तुर्की के राष्ट्रपति कार्यालय संबंधी सूत्रों के हवाले से कहा, ट्रंप ने आज रात :सोमवार: ईदोगान को फोन किया और उन्हें जनमत संग्रह में उनकी सफलता के लिए बधाई दी।

ट्रंप की प्रतिक्रिया ईयू नेताओं से विरोधाभासी है जिन्होंने मामूली अंतर से मिली इस जीत पर अपनी प्रतिक्रिया नहीं दी है। निगरानी संस्थाओं ने इस जनमत संग्रह के निष्पक्ष नहीं होने पर चिंता व्यक्त की है।

आपको बता दें कि तुर्की के राष्ट्रपति रज्जब तैयब ईदोगान ने एक ऐतिहासिक जनमत संग्रह मामूली अंतर से जीत लिया जिससे सत्ता पर उनकी पकड़ और मजबूत होगी लेकिन इस परिणाम को लेकर देश बंट गया है और विपक्ष ने गड़बड़ी का आरोप लगाया है।

इस जनमत संग्रह में ऐसे संवैधानिक बदलावों को हरी झंडी दी गई है जो ईदोगान को आधुनिक तुर्की के संस्थापक मुस्तफा कमाल अतातुर्क और उनके उत्तराधिकारी इस्मत इनोनु बाद किसी भी अन्य नेता से अधिक शक्तियां देंगे।

सरकारी संवाद समिति अनादोलु ने कल निर्वाचन आयोग के हवाले से बताया कि 99.5 प्रतिशत मतपत्र पेटियों की गिनती के अनुसार हां मुहिम को 51.4 प्रतिशत मत मिले जबकि ना मुहिम को 48.6 प्रतिशत मत मिले।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement