अपने गढ़ मोसूल में बुरी तरह घिर चुका बगदादी अब अपने लड़ाकों को आखिरी जंग के लिए उकसा रहा है। उसने ISIS के आतंकियों के नाम एक ऑडियो मैसेज जारी किया है जिसमें वो बार बार अपने लड़ाकों से अपील कर रहा है कि वो आगे बढ़े और मुकाबला करें।
इराक का शहर मोसूल ISIS सरगना बगदादी का गढ़ है। अपने ही घर में बुरी तरह से घिर चुका बगदादी लड़ाकों से जंग में आखिरी दम तक लड़ने की गीदड़ भभकी दे रहा है। इस ऑडियो मैसेज में बगदादी कह रहा है, "ISIS की जीत तय है..इस्लामिक स्टेट जो लड़ाई लड़ रहा है वो जिहाद को आगे बढ़ा रहा है.. उसने हमारे भरोसे को मजबूत किया है.. ये सब हमारी जीत की शुरूआत है..ISIS लड़ाके अल्लाह के दुश्मनों का डटकर मुक़ाबला करें।"
दरअसल मोसूल में इराकी सेना लगातार आगे बढ़ रही है और बगदादी पर शिकंजा कसता जा रहा है। ISIS सरगना को अब लगने लगा है कि इस निर्णायक लड़ाई में कभी भी कुछ भी हो सकता है और इसीलिए अपने लड़ाकों का हौसला बढ़ाने के लिए बगदादी ने ऑडियो मैसेज में कहा, "पीछे मत हटो..बेइज्जत होकर पीछे हटने से हजार गुना अच्छा है, आत्मसम्मान के साथ अपनी जमीन पर टिके रहना.. निनवा शहर के सभी लड़ाके जब अपने दुश्मन का सामना करें तो कमजोर नहीं पड़ें।"
मोसूल में आतंक के आका अबू-बक्र अल बगदादी को ढेर करने के लिए निर्णायक लड़ाई चल रही है..अमेरिका की अगुवाई वाली इराकी फौजों ने बगदादी के गढ़ मोसुल शहर को पूरी तरह से घेर लिया है.. बगदादी के कथित ऑडियो से भी ये साफ हो जाता है कि वो बुरी तरह घबराया है।
ये भी पढ़ें: जाने बग़दादी दरिंदे से जुड़ी 7 बातें
बगदादी का ये ऑडियो गुरूवार को सामने आया है। इसके पहले 2014 में जब आतंकियों ने इराक के कुछ इलाकों पर कब्जा कर लिया था तब बगदादी सार्वजनिक तौर पर देखा गया था। उसके बाद से कई बार बगदादी के घिरने या मारे जाने या घायल होने की खबरें आ चुकी हैं, लेकिन कभी उनकी पुष्टि नहीं हो पाई। इस बार भी कहा जा रहा है कि इराकी फौज की ज़बरदस्त बमबारी में आतंक का ये सरगना किसी भी वक्त पकड़ा जा सकता है या मारा जा सकता है। अनुमान लगाया जा रहा है कि जिहादियों के गढ़ मोसूल में बगदादी के तीन से पांच हजार लड़ाके हो सकते हैं।