Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. तजिकिस्तान का नारा, दाढ़ी मुढ़ाओ, बुर्का हटाओ उग्रवाद को दूर भगाओ

तजिकिस्तान का नारा, दाढ़ी मुढ़ाओ, बुर्का हटाओ उग्रवाद को दूर भगाओ

तजिकिस्तान में उग्रवाद से निबटने के लिये पुलिस ने क़रीब 13 हज़ार लोगों की दाड़ियां मूंढ़ दी और करीब दो हज़ार महिलाओं को बुर्का से तौबा करने के लिये मना लिया। तजिकिस्तान मुस्लिम बहुल देश

India TV News Desk
Published on: January 22, 2016 16:35 IST
tajikistan- India TV Hindi
tajikistan

तजिकिस्तान में उग्रवाद से निबटने के लिये पुलिस ने क़रीब 13 हज़ार लोगों की दाड़ियां मूंढ़ दी और करीब दो हज़ार महिलाओं को बुर्का से तौबा करने के लिये मना लिया।

तजिकिस्तान मुस्लिम बहुल देश है जहां धर्मनिर्पेक्ष सरकार है। रेडियो लिबर्टी ने तजिक न्यूज़ एजेंसी के हवाले से बताया कि सरकार ने उग्रवाद से निबटने के लिये “विदेशी प्रभाव” को कम करने के मक़सद से ये क़दम उठाया है। माना जाता है कि लगभग दो हज़ार तजिक उग्रवादी सीरिया में ISIS के लिये लड़ रहे हैं।

खातलोन पुलिस प्रमुख बहरोम शरीफ़ज़ोदा ने स्तानीय मीडिया को एक व्यक्ति की तस्वीर दिकाई जिसकी दाढ़ी काटी गई है। पुलिस उन लोगों की पकड़ धकड़ कर रही है जिनकी दाढ़ी कुछ ज़्यादा ही बढ़ी हुई है और बेतरतीब है।

पुलिस के अनुसार उन्होंने 1,700 महिलाओं को बुर्का न पहनने के लिये मना लिया है और 89 नक़ाबपोश वेश्याओं को गिर्प़्तार किया है। इसके अलावा नक़ाब की बिक्री पर भी रोक लगा दी है।

बच्चों का नाम मुहम्मद रखने के बढ़ते चलन को देखते हुए देश की संसद ने पिछले हफ़्ते ऐसे नाम रखने पर प्रतिबंध लगाने का फ़ैसला किया है जो अरबी या विदेशी लगते हों।

तजिकिस्तान में पाकिस्तानी और अफ़ग़ान तालिबानियों से हमदर्दी रखने वाले सैकड़ों युवा अफ़ग़ानिस्तान-तजिकिस्तान सीमा पर ISIS में शामिल हो गये हैं और इससे तजिकिस्तान को ख़तरा पैदा हो गया है।

सितंबर में तजिकिस्तान में एकमात्र इस्लामिक पार्टी को राजनीतिक व्यवस्था से बेदख़ल किया गया था। देश के राष्ट्रपति इमोमली रहमान 1994 से सत्ता में हैं और उनका कार्यकाल 2020 में ख़त्म होगा।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement