Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. मिस्र में दो ट्रेनों की टक्कर में 41 मरे, करीब 180 घायल

मिस्र में दो ट्रेनों की टक्कर में 41 मरे, करीब 180 घायल

स्वास्थ्य मंत्री के सलाहकार शरीफ वादी ने बताया कि हताहतों की संख्या बढ़ सकती है। मंत्रालय ने बताया कि दुर्घटना स्थल पर 75 एंबुलेन्स तैनात की गई हैं और अलेग्जांद्रिया में सभी अस्पतालाों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। स्वास्थ्य मंत्राालय में अवर सचिव मागद

Reported by: Bhasha
Published on: August 12, 2017 10:58 IST
egypt-crash- India TV Hindi
egypt-crash

काहिरा: मिस्र में आज तटीय शहर अलेग्जांद्रिया में तेज गति से जा रही दो ट्रेनों की टक्कर से 41 लोग मारे गए और करीब 180 घायल हो गए। स्वास्थ्य मंत्राालय के अधिकारियों ने बताया कि मिस्र की राजधानी काहिरा से एक ट्रेन आ रही थी और दूसरी ट्रेन पोर्ट सैद से आ रही थी। खुर्शीद इलाके में दोनों ट्रेनों की टक्कर हो गई। परिवहन मंत्रालय ने बताया कि कहिरा से अलेग्जांद्रिया आ रही ट्रेन उस ट्रेन के पीछे टकरा गई जो पोर्ट सैद से अलेग्जांद्रिया जा रही थी लेकिन घटना के समय खुर्शीद स्टेशन पर खडी थी। स्वास्थ्य मंत्रालय के बयान के हवाले से बताय गया है कि दुर्घटना में कम से कम 41 लोग मारे गए और करीब 179 घायल हो गए।

स्वास्थ्य मंत्री के सलाहकार शरीफ वादी ने बताया कि हताहतों की संख्या बढ़ सकती है। मंत्रालय ने बताया कि दुर्घटना स्थल पर 75 एंबुलेन्स तैनात की गई हैं और अलेग्जांद्रिया में सभी अस्पतालाों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। स्वास्थ्य मंत्राालय में अवर सचिव मागदी हेगाजी ने बताया बचाव दल जीवित बचे लोगों की तलाश कर रहा है। घायलों को एंबुलेन्सों के जरिये समीपवर्ती अस्पतालों में ले जाया जा रहा है।

मिस्र में अक्सर ट्रेन हादसे होते हैं। वर्ष 2016 में काहिरा के दक्षिण में अल अयात में एक ट्रेन के पटरी से उतर जाने पर पांच लोगों की मौत हो गई और 27 लोग घायल हो गए थे। इससे पहले वर्ष 2013 में गीजा के बद्र राशिन में एक अन्य ट्रेन के पटरी से उतरने पर कम से कम 19 लोगों की जान चली गई थी। वर्ष 2012 में मानफ्लत शहर में रेलवे क्रासिंग पर एक ट्रेन और स्कूल की बस में टक्कर होने पर 51 लोग मारे गए थे जिनमें ज्यादातर बच्चे थे।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement