Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. मेक्सिको में तूफान से 13 की मौत

मेक्सिको में तूफान से 13 की मौत

मेक्सिको सिटी: मेक्सिको में अमेरिका की सीमा से सटे सियूडाड अकुना शहर में सोमवार को आए तूफान से 13 लोगों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, नागरिक सुरक्षा के लिए

IANS
Updated on: May 26, 2015 11:33 IST
मेक्सिको में तूफान से...- India TV Hindi
मेक्सिको में तूफान से 13 की मौत

मेक्सिको सिटी: मेक्सिको में अमेरिका की सीमा से सटे सियूडाड अकुना शहर में सोमवार को आए तूफान से 13 लोगों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, नागरिक सुरक्षा के लिए राष्ट्रीय समन्वय विभाग के प्रमुख लुइस फेलिप पुएंटे ने सोमवार को ट्विटर के जरिये बताया, "13 लोगों की मौत की आधिकारिक पुष्टि की गई है।"

वहीं, एक स्थानीय समाचार चैनल 'टेलीविसा' से साक्षात्कार के दौरान पुएंटे ने बताया कि 10 वयस्क और तीन नाबालिग लोगों की मौत हुई है। तूफान में 88 लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं, जबकि 229 मामूली रूप से जख्मी हुए हैं और एक बच्चा लापता है।

सियूडाड अकुना के मेयर एवरिस्टो लेनिन पेरेस ने बताया कि नुकसान के शुरुआती आकलन से पता चलता है कि 300 घर ध्वस्त हो गए हैं, जबकि करीब 1,500 घरों को बुरी तरह नुकसान हुआ है।

तूफान के कारण जगह-जगह बिजली के खंभे और पेड़ उखड़ गए हैं। हवा 320 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही थी।

मेक्सिको के राष्ट्रपति एनरिक पेना नीटो ने कहा, "जिनके घर पूरी तरह नष्ट हो गए हैं या गंभीर रूप में क्षतिग्रस्त हुए हैं, उनके लिए अस्थाई शिविर बनाए गए हैं। प्रभावितों की मदद के लिए लिए आपातकालीन विभाग काम कर रहा है।"

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement