6. German Shepherd: जर्मन शेफर्ड कुत्तों की एक बड़ी नसल है जिसे की अल्सतियन के नाम से भी जाना जाता है। यह नस्ल एक कामगारी कुत्तों की नस्ल है जिसे की भेड़ बकरियों को इकट्टा करने और उनकी रक्षा करने के काम में लिया जाता था और आज भी लिया जाता है। आज उनकी चतुराई, समझ और कई अन्य कारणों से उन्हें पुरे विश्व में पुलिस और सेना में काम में लिया जाता है। अपने सख्त अनुशासन के कारण ही यह सबसे ज्यादा पाली जाने वाली कुत्तों की नस्ल बन गई है। इनकी कीमत 157,000 रुपए है।
अगली स्लाइड में देखें और तस्वीरें