नई दिल्ली: हर व्यक्ति चाहता है कि वह एक रॉयल लाइफ जी सके। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जो अपने जीवन को इतने शानौ-शौकत से जीते हैं कि उन्हें देखकर हैरानी होती है। इसी प्रकार की शानौ-शौकत भरा जीवन जीती है तुर्की के राष्ट्रपति रिसेप तईप एर्दोगान की पत्नी। अमीन एर्दोगान एपने हजार करोड़ के महल में रहती है। अमीन रोज सुबह सोने की पत्तियों वाले ग्लास में सफेद चाय पीती हैं। आपको जानकर हैरानी होगी की इस चाय पत्ती की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए किलोग्राम है।
- पाकिस्तान में बम विस्फोट, तीन जवानों की मौत
- भारतीय मूल के आईटी पेशेवरों ने H1B विधेयकों पर जाहिर की चिंता
अमीन का कहना है कि वह मुस्लिम धर्म के अनुसार आम महिलाओं के जैसे जीवन जीती है। उनका कहना है कि वह रोज किचन में खुद फलों का जूस निकालती हैं। कुछ लोगों का कहना है कि अमीना को पैसे खर्च करने का काफी शौक है। वह दुनिया भर में जाकर डिजाइन कपड़ों और महंगी प्राचीन वस्तुओं यानी एंटीक की खरीदारी करती हैं। हाल में पति एर्दोगान के साथ पोलैंड दौरे के वक्त अमीने 39 लाख रुपये के एंटीक खरीदे। वह महंगे बैग के शौक के लिए भी जानी जाती हैं।
एर्दोगान के पास तीन बड़े-बड़े महल हैं। मुख्य महल की कीमत लगभग पांच हजार करोड़ है। महल में मौजूद सामानों की कीमत का कोई आंकड़ा मौजूद नहीं है। एर्दोगान का कहना है कि यह महल दुनिया में तुर्की का गौरव बढ़ाता है।