नई दिल्ली: अगर आपको लगता है कि केवल हीरे-मोती और सोना ही दुनिया में सबसे कीमती है और सबसे महंगा बिकता है तो आप गलत हैं। इन चीजों के अलावा भी दुनिया में कुछ ऐसी चीजें हैं जो हमारे आस-पास ही होती हैं और हमें पता भी नहीं होता कि वह कितनी कीमती हैं। एक आलू की कीमत आपकी नजर में कितनी होगी? 10 रूपया, 20 रूपया या ज्यादा से ज्यादा 50 रूपए लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि आलू की एक फोटो इन सभी हीरे-जवाहरातों से कहीं ज्यादा हैं। इसे सुनने के बाद यकीनन आपको बहुत हसीं आएगी और आप इसे पागलपना समझेंगे लेकिन यह सच है।
यह फोटो प्रोफेशनल फोटोग्राफर केविन अबोस्क ने खींची है। आलू के इस फोटोग्राफ की कीमत एक मीलियन डॉलर है। बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट के अनुसार केविन हाल ही में चल रहे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं जहां पर उन्होंने अपनी सभी पिक्चर्स के बारे में बताया और यह भी बताया कि वह कितने में बिकी।
केविन को आलू बेहद पसंद है
अबोस्क के स्टूडियो का कहना है कि केविन को आलू बहुत पसंद है। जिस तरह अलग-अलग प्रकार को लोगों को आप आसानी से पहचान लेते हैं उसी प्रकार से जाति को भी आसानी से पहचाना जा सकता है। उन्होंने आलू की बहुत सी फोटो खींची लेकिन यह फोटो उनकी सबसे पसंदीदा फोटो थी।