सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में पुलिस ने रविवार को एक विमान को नीचे लाने की साजिश रचने वाले तीसरे आरोपी के खिलाफ आरोप तय किया। बीते सप्ताह आतंकवाद संबंधी गतिविधियों से जुड़े मामलों में 2 लोगों के खिलाफ आरोप तय किए गए थे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, खालिद मरही (39) पर निषिद्ध हथियार रखने का आरोप तय किया गया है। लेकिन अभी पुलिस को यह बताना है कि यह आरोप मरही के खिलाफ है या खालिद व मारमौट करयात भाइयों के खिलाफ लगाए गए आरोपों से जुड़ा है, जिन्हें बीते सप्ताह आंतकवाद के आरोप में अदालत में पेश किया गया था।
सिडनी भर में मारे गए छापों के बाद मरही 8 दिनों तक पुलिस हिरासत में था और उसे देर रविवार को रिहा कर दिया गया। उसे इस महीने के अंत तक हथियार रखने के आरोपों में अदालत में पेश होना है। ऑस्ट्रेलियाई संघीय पुलिस ने करयात भाइयों पर ऑस्ट्रेलियाई धरती पर बड़ी साजिश रचने का आरोप तय किया है।