नई दिल्ली: हर रेस्त्रां की कोई न कोई खूबी होती है, जो उसे लोगों में बीच शोहरत दिलाती है। कोई रेस्त्रां किसी खास डिश की वजह से फेमस हो जाता है, तो कोई अपनी थीम की वजह से। किसी रेस्त्रां में कर्मचारी खास तरह से कपड़े पहनते हैं, तो कोई रेस्त्रां होम डिलीवरी या अन्य सुविधाओं की वजह से अपने इलाके के लोगों का चहेता हो जाता है।
रेस्त्रां क्या होता है
रेस्त्रां एक ऐसा बिज़नेस होता है, जिसमें ग्राहकों को पैसे के बदले भोजन कराया जाता है। कुछ रेस्त्रांओं में पैसे पहले दिए जाते हैं औऱ कुछ अन्य में भोजन करने के बाद। कुछ रेस्त्रां टेक-अवे औऱ कुछ होम डिलीवरी की सुविधा भी अपने ग्राहकों को देते हैं। हर देश की संस्कृति के हिसाब से रेस्त्रां क्या परोस रहे हैं, यह बदल जाता है। पश्चिमी देशों में रेस्त्रां भोजन के साथ बियर औऱ वाइन भी परोसते हैं।
आज हम आपको दुनिया के दस ऐसे अजीबो-गरीब रेस्त्रांओं के बारे में बता रहे हैं, जो अपनी किसी न किसी खासियत की वजह से चर्चा में रहते हैं।