4. ब्लू करैत (Blue Krait) : ये सांप सामान्यत: रात के वक्त शिकार ढूंढने निकलते हैं। ये काफी ज़हरीले होते हैं पर साथ ही निहायत डरपोक भी। इंसानी बस्तियों से दूर रहते हैं और उलझना पसंद नहीं करते। लेकिन एक बार यदि इन्हें अंदेशा हो जाए कि बिना उलझे काम नहीं चलेगा तो फिर ये छोड़ते भी नहीं। इनके काटने के तुरंत बाद आदमी को लकवा मार जाता है। इनका ज़हर भी न्यूरो टॉक्सिक होता है। एंटी वेनीन बनने से पूर्व इनके काटने से मरने वालो की संख्या 85 प्रतिशत थी।
अगली स्लाइड में देखें और तस्वीरें