नई दिल्ली: सांप की जहरीली फुंकार सुनकर लोगों के पसीने छूट जाते हैं। पूरी दुनिया में सापों की हजारों प्रजातियां पाई जाती हैं, जिनमें से अधिकांश जहरीली होती हैं। पानी से तैरने से लेकर आसमान में छलांग मारकर अपने जहर से शिकार को चित कर देने वाले सांपों की अपनी एक अलग दुनिया होती है। आज हम अपनी खबर में आपको सबाना के साथ साथ दुनिया के तमाम हिस्सों में पाए जाने वाले उन चुनिंदा खतरनाक सांपों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके बारे में जानकर ही आपकी रूह कांप जाएगी। जानिए कितने खतरनाक होते हैं ये सांप!
अगली स्लाइड में देखें और तस्वीरें