रियाद: सऊदी अरब में पैगम्बर मुहम्मद साहब की मस्जिद के बाहर हुए आत्मघाती हमले में 4 सुरक्षाकर्मियों समेत 5 लोगों की जान जा चुकी है जबकि 5 अन्य घायल भी हुए हैं। यह हमला मदीना में हुआ है। सऊदी अरब में यह बीते 24 घंटे में तीसरा हमला है। इससे पहले आतंकी बीते एक जुलाई को बांग्लादेश की राजधानी ढाका में और इस हमले के ठीक दो दिन बाद बगदाद को भी दहला चुके हैं जिसमें 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
मदीना के पास बड़ा हमला (4 जुलाई):
पूरी दुनिया को अपने आतंक से दहला चुके आतंकी संगठन आईएसआईएस ने मुस्लिमों से सबसे पवित्र मदीना शहर को भी नहीं छोड़ा जानकारी के मुताबिक बीते सोमवार को एक आत्मघाती हमलावर ने पैगंबर मुहम्मद साहब की मस्जिद के ठीक बाहर खुद को उड़ा लिया। इस हमले में सुरक्षाकर्मियों समेत 5 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। बताया जाता है कि यह हमला पार्किंग क्षेत्र में हुआ है। हमले के चश्मदीद क़ारी ज़ियाद पटेल ने बताया कि पहले लगा कि ईद की घोषणा की ख़ुशी में तोप दागी गई है लेकिन जल्द ही ज़मीन हिलने लगी और लगा मानो किसी इमारत को बम से उड़ा दिया गया हो।
ख़बरों के मुताबिक़ ताज़ा हमले में आत्मघाती हमलावर ने मस्जिद के पास सुरक्षा बल की पार्किंग में उस समय खुद को उड़ा दिया जब उसे रोकने की कोशिश की गई। हमला मग़रिब (शाम) की नमाज़ के कुछ पहले हुआ जब लोग रोज़ा इफ़्तार कर रहे थे। सऊदी अरब में बीते 24 घंटे में तीन हमले हो चुके हैं। पहला जेद्दा स्थित अमेरिकी अंबेसी में, दूसरा कातिफ स्थित शिते मस्जिद और अब मदीना।
बगदाद में बड़ा हमला 200 से ज्यादा लोगों की मौत (3 जुलाई):
अभी आतंक के इस कहर से दुनिया उबरी भी नहीं थी कि आतंकियों ने ठीक दो दिन बाद यानी 3 जुलाई दिन रविवार को इराक की राजधानी बगदाद में दो धमाके कर दहशत फैला दी। आतंकियों ने यह हमला भीड़-भाड़ वाले एक बाजार में किया। रमजान के चलते इन दिनों इस बाजार के आप पास काफी भीड़ भी रहती है। जानकारी के मुताबिक इस हमले में बाजार के आस पास की कुछ इमारतों को भी नुकसान हुआ। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन आईएसआईएस ने ली है। जानकारी के मुताबिक इस हमले में अब तक 200 से ज्यादा लोगों की जानें जा चुकी हैं। इसे इराक पर हुए अब तक के सबसे भीषण हमले के तौर पर देखा जा रहा है।
आतंकियों का वहशियाना खेल: (1 जुलाई)
बांग्लादेश की राजधानी ढाका बीते शुक्रवार की रात आतंकियों की दहशत से हिल गई। हाई सिक्योरिटी वाले गुलशन राजनयिक क्षेत्र के एक रेस्तरां में आतंकवादियों ने हमला कर कई लोगों ने बंधन बना लिया। इन बंधकों में तारिषी नाम की भारतीय लड़की भी थी। आतंकियों ने इन सभी बंधकों को वहशियाना तरीके से मौत के घाट उतार दिया। जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने बंधकों का गला रेतकर उनकी हत्या कर दी थी। आतंकियों के इस हमले का जवाब देने के लिए तैनात किए गए सुरक्षा बलों को 10 घंटे की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी तब कहीं जाकर वो 6 आतंकियों को मार पाए, वहीं एक आतंकी को जिंदा पकड़ लिया गया। इस आपरेशन के बाद 13 लोगों को छुड़ाया गया। इस हमले में करीब 20 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी।