Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. माली में सैन्य ठिकाने पर आतंकवादी हमला, 53 सैनिकों की मौत

माली में सैन्य ठिकाने पर आतंकवादी हमला, 53 सैनिकों की मौत

देश के पूर्वोत्तर हिस्से में शुक्रवार को माली सेना के एक ठिकाने पर हुए ‘‘आतंकवादी हमले’’ में 53 सैनिकों की मौत हो गई। सरकार ने कहा कि अभी तक 53 लोगों के मारे जाने की खबर है। हालांकि स्थिति अब ‘‘नियंत्रण’’ में है।

Written by: Bhasha
Published : November 02, 2019 13:08 IST
Map
Map

बमाको: देश के पूर्वोत्तर हिस्से में शुक्रवार को माली सेना के एक ठिकाने पर हुए ‘‘आतंकवादी हमले’’ में 53 सैनिकों की मौत हो गई। सरकार ने कहा कि अभी तक 53 लोगों के मारे जाने की खबर है। हालांकि स्थिति अब ‘‘नियंत्रण’’ में है। वहीं, सेना ने कहा कि मेनका क्षेत्र में इंडेलिमने स्थित चौकी पर हुए हमले की जांच जारी है। हमले की तत्काल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है। 

माली सरकार ने इसे ‘‘आतंकवादी हमला’’ बताते हुए इसकी निंदा की। साथ ही बिना कोई सटीक आंकड़ा दिए कई लोगों के मारे जाने तथा घायल होने की बात भी कही। सुरक्षा मजबूत करने और हमलावरों को पकड़ने के लिए मौके पर अतिरिक्त बल भेज दिये गए हैं। माली सेना के 2012 में हुई बगावत में विद्रोहियों को मात देने में विफल रहने के बाद से उत्तरी माली अल-कायदा से जुड़े जिहादियों के नियंत्रण में है। 

गौरतलब है कि करीब एक महीने पहले ही बुर्किना फासो से लगी सीमा के पास जिहादियों के हमले में 40 सैनिक मारे गए थे।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement