ब्राज़ील में टैक्सी यात्रियों के तब होश फ़ाख़्ता हो गए जब अंधेरी रात में एक वीरान जगह पर अचानक उनकी टैक्सी का इंजिन बंद हो गया और उड़न तश्तरी से उतरकर एलियंस उनकी कार में बैठ गए। इसका वीडियो भी वायरल हो गया है।
वीडियो में एक टैक्सी पैसेंजर्स को लेकर एक वीरान सड़क पर जाती दिख रही है। अचानक कार रुक जाती है। ड्राइवर कार स्टार्ट करने की केशिश करता है लेकिन कार स्टार्ट नहीं होती। ऐसे में ड्राइवर कार से निकलकर फोन करने लगता है लेकिन तभी तेज़ रौशनी होती है और ड्राइवर ग़ायब हो जाता है और सड़क के किनारे स्ट्रीट लाइट भी बंद-बुझने लगती है।
ये मंज़र तब और ख़ौफ़नाक हो जाता है जब एक उड़नतश्तरी आती है और धुएं के ग़ुबार के बीच वहां से तीन एलियंस उतरकर टैक्सी की तरफ बढ़ने लगते हैं। उन्हें देखकर पैसेंजर्स चीख़ने लगते हैं। एक महिला तो ड्राइवर की सीट पर बैठकर कार स्टार्ट करने की कोशिश करने लगती है। इस बीच एलियंस कार के दरवाज़े खोलकर अंदर आ जाते हैं और उधर पैसेंजर्स डर के मारे एक दूसरे से लिपट जाते हैं।
दरअसल ये एक मज़ाक था जिसका वीडियों ब्राज़ील के एक टीवी चैनल पर दिखाया गया। ये एलियंस एक्टर थे जिन्होंने एलियंस की तरह मैक-अप कर रखा था। उड़नतश्तरी भी नक़ली थी जिसे क्रैन से लटका रखा था।
ये वीडियो इंडिया माइल्स ने फ़ेसबुक पर पोस्ट कर लिखा: 'इसे देखने में मज़ा आता है लेकिन मुझे पक्का यक़ीन है कि टैक्सी में बैठे लोगों को बिल्कुल भी मज़ा नहीं आया होगा।. टैक्सी में कुछ बुज़ुर्ग महिलाएं भी थी और ईश्वर भला करे उन्हें दिल की बीमारी नहीं थी।
लेकिन नताली प्रिंस को इसमें मज़े जैसी कोई बात नही दिखी: 'माफ करना इसमें मज़े जैसी कोई बात नही थी बल्कि मुझे तो रोना आ गया। भयभीत लोगों को देखना मेरे लिए कोई मज़ेदार बात नही है। बेचारे।'
मॉर्गन सोसा ने लिखा कि खुशक़िस्मती से किसी के पास बंदूक नहीं थी, अगर मैं होता तो गोली चला देता और कोई मारा जाता या फिर गंभीर रुप से घायल हो जाता।'