Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. भारत की सैन्य ताकत बढ़ने से पाकिस्तान को हुई Tension

भारत की सैन्य ताकत बढ़ने से पाकिस्तान को हुई Tension

दरअसल पाकिस्तान के विदेश मामलों के शीर्ष सलाहकार ने भारत की बढ़ती सैन्य ताकत पर मंगलवार को गहरी चिंता जताई है।

IANS
Updated on: May 03, 2016 18:42 IST
Indian Army- India TV Hindi
Indian Army

इस्लामाबादः एशिया के दो देश भारत और पाकिस्तान अपनी सरहदों को महफूज रखने के लिए सैन्य ताकत को लेकर हमेशा सजग रहते हैं। सरहद पर थोड़ी सी फुर्ती दोनों खेमों की टेंशन को बढ़ा देती है। हालिया खबर भी पाकिस्तान की चिंता बढ़ाने वाली है। दरअसल पाकिस्तान के विदेश मामलों के शीर्ष सलाहकार ने भारत की बढ़ती सैन्य ताकत पर मंगलवार को गहरी चिंता जताई है।

'डॉन आनलाइन' की रिपोर्ट के अनुसार, पाक प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने बताया है कि अगर भारत की बढ़ती सैन्य ताकत पर रोक नहीं लगाई गई तो पाकिस्तान भी 'अपनी रणनीतिक शक्ति बढ़ाने के लिए मजबूर' होगा।

इसे भी पढ़ेः पाकिस्तान के परमाणु हथियारों से निपटने को भारत की मदद ले सकते हैं: ट्रंप

अजीज ने चेतावनी दी, "अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को उन कदमों से परहेज करना चाहिए जिनसे दक्षिण एशिया में रणनीतिक संतुलन बिगड़ सकता है।" गौरतलब है कि दोनों देशों के बीच आए दिन मुठभेड़ की खबरें सामने आती रहती हैं। अक्सर पाकिस्तान सीजफायर का उल्लंघन कर भारत की मुश्किलें बढ़ाता रहता है।  

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement