गुओलियांग टनल रोड, चीन
चीन में बनी यह सुरंगदार हार्इवे वहां के ग्रामीणों ने ही बनवाया था। जो अलग-अलग बायपास का उपयोग कर परेशान हो गए थे। पांच साल की मेहनत के बाद सुरंग तैयार हुई, जो एक ही चट्टान पर बनाई गई। यह सुरंगरूपी सडक 1,200 मीटर लंबी है । इसकी चौडार्इ 13 फुट और ऊंचार्इ 16 फीट है। दुनिया में विख्यात हो चुकी इस टनल से पहली कार 1977 में पास हुई थी। तैहांग माउंटेन पर मौजूद इस टनल में जरा सी भी चूक भारी पड़ सकती है।
.अगली स्लाइड में पढ़िए काबुल-जलालाबाद हाईवे के बारें में..